100+ Best Satya Vachan । Satya Vachan In Hindi 2023

4.2/5 - (4 votes)

Satya Vachan in Hindi : Today I am sharing, the best satya vachan, anmol vachan and true words, after which you will be restless to do something in your life, everyone wants to be successful in life, but due to some lack, you get away from your goal, which Motivation is the main thing, as long as you have motivation, you can do anything, you can also share these precious words with your friends so that they also get motivation.

Best Satya Vachan in Hindi 

Best Satya Vachan in Hindi 
Best Satya Vachan in Hindi 

दु:ख की तो सीमा होती है
लेकिन चिंता असीमित होती है |

है जिनके पास अपने, वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना, वो अपनों को तरसते है !!

हार तो कोई भी मान सकता है,
इससे आसान दुनिया में कुछ नहीं है।
लेकिन जब हर कोई आपके हार मान लेने को समझ सकता हो,
तब जुटे रहना ही असली मजबूती है।

Katu Satya Vachan in Hindi 

Katu Satya Vachan in Hindi
Katu Satya Vachan in Hindi 

खुद को बिखरने मत देना
कभी भी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की
इंटे तक ले जाते है !!

किताबें ऐसी शिक्षक हैं जो बिना कष्ट दिए,
बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा देती हैं।

कभी-कभी आपकी खुशी आपकी मुस्कुराहट का राज़ होती है,
लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कुराहट भी आपकी खुशी का राज़ हो सकती है।

Anmol Vachan in Hindi

Anmol Vachan in Hindi
Anmol Vachan in Hindi

ख़ुशी देने वाले अपने तो होते ही है,
पर गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते !!

कार्य की अधिकता
मनुष्य को नहीं मारती,
बल्कि चिंता मारती है !!

शक करने वाले बोले ,
आदमी उड़ नहीं सकता,”
काम करने वाले बोले ,
हो सकता है , लेकिन हम प्रयास करेंगे ,”
और आखिरकार एक चमकती सुबह वे ऊपर उड़ गए
जबकि शक करने वाले नीचे से देखते रह गए।

अपनी कमजोरी उन्हें ही बताये,
जो हर हाल में मजबूती से
आपके साथ खड़े हो,
क्यूंकि रिश्ता हो या मोबाइल,
नेटवर्क न हो तो लोग
गेम खेलने लगते है !!

वे जीत गए, क्योंकि
उन्हें विश्वास था की वे जीतेगें |

Satya vachan in hindi images

Satya vachan in hindi images
Satya vachan in hindi images

जिसमे धीरज है और जो महेनत से नहीं घबराता,
कामयाबी उसकी दासी है !!

जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त,
और उसमे खुदा का नाम आये,
जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है,
शर्त ये है की ये किसीके काम आये !!

मुश्किलें वो चीज़े होती है. जो हमें तब दिखती है
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नहीं होता.

2 Line Hindi Satya vachan

2 Line Hindi Satya vachan
2 Line Hindi Satya vachan

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।

मैं अपने दुश्मनों को नष्ट करता हूँ
जब मैं उन्हें अपना दोस्त बना लेता हूँ।

पुस्तकें उन व्यक्तियों के लिये हैं
जो यह इच्छा रखते हैं कि वे कहीं और हों।

जो सब आप बनना चाहते हैं
वह अपने समय से पहले नहीं बन सकते।

Hindi Satya Vachan 2023

Hindi Satya Vachan  2023
Hindi Satya Vachan 2023

धोखे और फरेब को इंसान
माफ तो कर सकता है लेकिन
उसे जिंदगी भर भूल नहीं सकता..!!

जीवन में बड़े से बड़ा आनंद है अच्छा काम चुपचाप करना
और बाद में अचानक ही उसकी जानकारी होना |

जो इंसान बुरे वक्त में सबकी मदद करते है
अक्सर उसके बुरे वक्त में उसकी ही मदद के लिए कोई नहीं होता
बात कड़वी है पर यही सच है।

Satya Vachan | अनमोल सत्य वचन हिंदी में [2023]

मौत के बाद जीवन का कड़वा सच
पत्नी मकान तक, समाज के लोग शमशान तक,
पुत्र अग्निदान तक और केवल आपके कर्म ईश्वर तक।

माचिस की तीली दूसरे को जलाने से पहले स्वयं जलती है,
इसी प्रकार हमारा गुस्सा भी माचिस की एक तीली की तरह है
जो दूसरों को बर्बाद करने से पहले स्वयं को बर्बाद करता है।

धोखे और फरेब को इंसान
माफ तो कर सकता है लेकिन
उसे जिंदगी भर भूल नहीं सकता..!!

न्यायाधीश गलत हो सकता है
लेकिन द्वारिकाधीश नहीं
इसलिए हमेशा सत्कर्म करें..!!

उन लोगों को कभी ना भूले
जिन्होंने रास्ते
में आपकी मदद की थी..!!

कठोर किंतु सत्य वचन । Satya Vachan in Hindi

सच्चा हितेषी वही होता है
जो कड़वी और
सच्ची बातें बता सके..!!

झूठ किसी को भी बर्दाश्त
नहीं होता लेकिन बोलते सब हैं !

क्रोध मूर्खता से शुरू होता है
और पश्चात्ताप पर खत्म होता है।

विजेता के लिए सपने देखना आवश्यक है
लेकिन सपनों को हकीकत में बदलना
जीत के लिए परम आवश्यक है।

“ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सत्य वचन । Satya Vachan Hindi

“हार और जीत सिर्फ हमारी सोंच पर निर्भर करती है।
मान लिया तो हार और अगर ठान लिया तो जीत है।

जिस प्रकार दीपक का परिचय प्रकाश से होता है
ठीक उसी प्रकार इंसान का परिचय उसके गुणों से होता है।

समय और शब्दो का प्रयोग लापरवाही से नही करना चहिए
क्योंकि ये दोनों ही न तो दुबारा आते है और न ही मौका देते है

ताकत आवाज में
नहीं अपने विचारों में रखो क्योंकि
फसल बारिश से होती है,
बाढ़ से नहीं। 

इंसान का पतन उस समय ही शुरू हो
जाता है,
जब वो अपनों को गिराने की सलाह
गैरों से लेता है। 

We hope that you’ll love our latest collection of satya vachan in Hindi. Which are the Best satya vachan Hindi collected by us. This page’s leading search terms are satya vachan, katu satya vachan. Keep Visiting!!! We’ll update it regularly. And yes, please take a look at our new collection of Best 1000+ Good Morning Shayari & Best Suvichar in Hindi

FAQ

Q: what is the opppsite of satya vachan

The term “Satya Vachan” is derived from Sanskrit, where “Satya” means truth and “Vachan” means speech or words. It is often translated as “speaking the truth” or “truthful speech.” The opposite of Satya Vachan would be “Asatya Vachan,” which would mean speaking falsehood or telling lies.

Q: What does the term “Satya Vachan” mean?

Answer: The term “Satya Vachan” is derived from Sanskrit, where “Satya” means truth and “Vachan” means speech or words. It refers to the practice of speaking the truth and expressing oneself honestly and authentically. Satya Vachan promotes transparency, integrity, and trustworthiness in communication.

Leave a Comment