150+ Rajputana Status | राजपुताना शायरी स्टेटस इन हिन्दी: Hallo Friends यहाँ आज हम Rajput thakur shayari | Best Rajputana Attitude Status for thakur | Rajputana hindi Status | best Rajputana thakur shayari से रिलेटेड शायरी स्टेटस देंगे जिसे आप पढ़ और copy pest कर सकते है अपने सोशल साइट्स पर जो वीरो में वीर होते है उन्ही को लोग राजपुताना नूर कहते है.
Here, Read New Latest Collection Of 2022 Rajput Status, Best Rajputana Status, Top Rajput Attitude Status in Hindi, Royal Status Of Rajput ( राजपूतना शायरी, रॉयल बन्ना स्टेटस राजपूताना Attitude स्टेटस इन हिन्दी)
- Kattar Hindu Status in Hindi | कट्टर हिन्दू भगवा स्टेटस हिंदी में 2022
- Eenadu Epaper PDF Download & Read For Free
Rajputana Status | राजपुताना शायरी इन हिन्दी
![[Best 150+] Rajputana Status | राजपूताना Attitude स्टेटस इन हिन्दी 1 Rajputana Status | राजपुताना शायरी स्टेटस इन हिन्दी](https://i0.wp.com/loveshayaris.in/wp-content/uploads/2022/11/Rajputana-Status-राजपुताना-शायरी-स्टेटस-इन-हिन्दी-1024x576.webp?resize=900%2C506&ssl=1)
चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है, क्षत्रिय होकर जीने का !
ये आवाज नही राजपूत ???? कि दहाड़ है
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ ???? है।
तलवार बन्दूक ????⚔️ से खेला करू,
मुझे डर नहीं चौकी-थाने का।
-????- मैं छाती ठोक के कहता हूँ
मैं छोरा हूँ ???? राजपूत घराने का।
उसूलो पर चलती है #राजपूत की _ज़िन्दगी,
जो #वफादार नहीं वो #अपना _यार नहीं !!
अन्य के लिए जो रक्त बहाये.
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये.
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली राजपूत कहलाये !
Rajputana Shayari 2022
जब इस धरती पर राजपूत ठाकुर आया,
रात चौधाई दिन घबराया..
धरती भी डोली , आई सूरज पर भी छाया,
छुई मुई के पेड नही जो छूने से मुरझा जाये..
और उस माई के लाल नही जो रण मे पीठ दिखा जाये,
लोड करके राईफल जब जीप मे सवार होते है ।
बाँध साफा जब ठाकुर तैयार होते है ।
हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना
हम राजपूत हे मारते नहीं , मार डालते हे !
सब से दिलदार और दमदार है “ठाकुर”
रण भुमि मे तेज तलवार है “ठाकुर”
पता नहीँ कितनो की जान है “ठाकुर”
सच्चेप्यार पर कुर्बान है “ठाकुर”
यारी करे तो यारो के यार है “ठाकुर”
और
दुश्मन के लिये तुफान है “ठाकुर”
तभी तो दुनिया कहती है
बाप रे बाप खतरनाक है “ठाकुर”|
ना ही हम #HOLLYWOOD STAR हैं
और ना ही कोई #MEGASTAR,
हम तो #RAJPUTANA के #ROCKSTAR हैं
जो जीतें है SHAAN से और मरतें हैं अपनी AAN से.|
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल.|
Rajputana Status in hindi 2022
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर
पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ
ठाकुर शेरों का काम है।
जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
ठाकुर तो अपना राज तिलक स्यंम किया करते है ।
जो तुम सोचते हो माना वो सही है
पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है !
शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राजपूतो के आगे ये ज़माना झुकता है !
Best Rajputana Status Hindi
जिसने देखा हमारा अंदाज वो सदमो में है
तभी तो दुनिया हमारे कदमो में है !
वो कहते थे तुम जीत न पाओगे
हमने भी कह दिया की जीत जायेंगे
और तुम देखते राह जाओगे !
अपने हाथो में अपना मान रखते है
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है
! Rajputana Status
रोज कुछ नया करने वाले मुस्किलो से कभी डरते नहीं
अस्मा को छूने का हौसला रखते है , पर सरजमीं को छोड़ते नहीं ,
रस्ते हम कठिन चुनते है पर मंजिल पाने से पहले रुकते नहीं
चाहे कितने भी आगे आजाये लेकिन पीछे रहने वालो को भूलते नहीं !
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता !
Latest Rajputana Status in hindi
मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।
ठाकुर है हम , उची शान हमारी है।
मुछ पे ताव , आँख में शोले , फिर भी अनुशाशन में रहता है
तो समझ लेना ठाकुर है वो, सर ज़माना कहता है
रण मेँ जीना, रण मेँ मरना यही राजपुताना का धर्म है
तलवार हाथ मेँ बंदुक काख मेँ,
सिर पे केसरीया साफा यहि राजपुताना की शान है !!
Rajputana Status
टूट गए तो गीदड़ भी सताएगा
जुड़ गए तो सिंह भी घबराएगा
“भीड़ में जो खेल गया वो है सियार ,
एक लड़े जो रण में कहलाये वीर राजपूत शेर !!
हम तो दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं
@जय राजपुताना
Rajputana Status Shayari 2022
नज़र झुका कर बात किया कर ए Pagle
जितनी तेरी औकात है उससे ज़्यादा राजपूतों की थानों में
Record वारदात हैं !!
जंगल में जब’शेर’चैन की नींद सोता है,
तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है,
के इस जंगल में अपना राज है।
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे ,
मुझे क्या देखती हे अपने वाले पे ध्यान दे
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो की अकड़
जबरदस्त होती हे।
Rajputana Status
अभी राजपूत शान्त हे और दुनियादारी की चादर ओढ़ी है।
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देंगे।
Rajputana Shayari Attitude 2 line
जोश में आते हे जोश में जाते हे ,
जहा भी जाते हे होश उड़ाते हे
पीने की Capicity, जीने की Strength
Account का Balance और नाम का #ख़ौफ़
कभी कम नही होना चाहिये !!
.
.
.
क्योंकि बात Status की है !!
लोग कहते है तुम ATTITUDE बडा
दिखाते हो, देख बेटा भगवान कि देन है,
ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी.
राजपूत का इतिहास मिटाना नामुमकिन है
क्योंकि यह कलम से नहीं बल्कि तलवारों से
लिखा गया है.
Rajputana Shayari Status in hindi
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे
Rajputana Status
अपने दो शौक पुराने है
एक शाही सवारी और दूजा Raifal हो भारी
बाकी भाड़ में जाये दुनिया सारी !!
@जय राजपुताना
हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ,
हम राजपूत है, जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है !!
Dekh Pagli हमारे पास Hero जैसा लुक तो नहीं पर
Status Create krne ki Quality है
जिस पर तेरे जैसी हज़ारों लडकियां फ़िदा है
शौक तो जिंदगी में हथियार पकड़ने का था,
मगर Pagli फूल पकड़ाकर Love You बोल गयी
Rajput Shayari Attitude
लोग कहते है तुम ATTITUDE बडा दिखाते हो
देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी.
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे राजपूत
। Rajputana Status
माना की तेरी एक आवाज से भीड हो जाती हे,
लेकिन हम भी राजपूत हे,
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती हे।
राजपुत को जंजीरो में कैद करने का
सपना मत देख.क्युंकि हम वो आदमखोर
शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं।
पगड़ी हमारी आन-बान और शान होती है,
जो भी इसकी तरफ देखेगा उसका
नामोनिशान नहीं होगा।
मोस्ट पोपुलर Rajputana Status शयरिस हिन्दी
सोने के जेवर ओर राजपूतो के तेवर
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे।
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब
गर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ
कर कहते है
“जय माताजी की बना !” Rajputana Status
हमारे दो शौक बहूत पुराने है
एक Friends के साथ Photoshoot करना
और
दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे Shoot करना !!
Attitude अपना आग है,
इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है ,
दुश्मनो के हम बाप हैं,
इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है !!
@जय राजपूताना
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है
वरना, हम तो वो है
जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
राजपूत
राजपुताना स्टेटस इन हिंदी
वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते !
Rajputana Status
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब ओर खोफ आज भी वही हें।
@जय राजपुताना ।
Rajputana Attitude Status
हथियार न दिखाना हमको गलती से भी ,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है।
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है , ठाकुर आये है।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !
Rajputana Status
हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है ठाकुर फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है !!
तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!
राजपूत शायरी 2022
हमने कहा भी था की हमारे पीछे ना आओ
इतना आसान नहीं है हमरा रास्ता , खुद पर कुछ तो रहम खाओ !
किसी के कुछ कहने पर क्यों रोता है
ऐ दिल , ये ऐसी दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
हमें बर्बाद होने की वजह मिले न मिले
अब हम प्यार करेंगे , चाहे जो सजा मिले !
New Rajputana Attitude Status hindi
इतना मुह न बनाओ छोटी छोटी बात पर
ये दुनिया ऐसी ही है , जल्दी आ जाती है अपनी औकात पर !
हमें तुम से मोहब्बत है तो है
अगर ये रश्मो रिवाज से बगावत है तो है
Rajput Shayari In Hindi 2022
दुश्मनों मे ना अब हाहाकार रही
गद्दारो से मातृभूमि चीत्कार रही
हे कहाँ खो गये
आज फिर धरती तुम्हे पुकार रही !
“राजपूत” हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तों की खुशियां,
दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ…
New Rajput Shayari Status
रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !
दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा पर
राजपुताना की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी !
शान से जीने का शौख है , वो तो हम जिएंगे ही ।
तू बस अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे ।”
2022 Rajput Shayari Hindi
उस खुशी का हिसाब कैसे हो…?
तुम जो पूछ लो “जनाब कैसे हो,.,!!”
हम राजस्थानी तो ना सही
लेकिन खून राजपुताना है !
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !
जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो
जब आँख बंद हो तो यादे #राजपुताना की हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त
मिटटीराजपुताना की हो !
Rajput Shayari
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो…!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है…!!
Rajput shayari collection 2022
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है
जंगल मे चुनाव नही होते..!!
मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !
मूंछ आ जाने से कोई राजपूत नहीं बन जाता
जूती के नीचे थे नीचे ही रहोगे !
बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ ! Rajput Shayari
कहानीयो के हकदार नही,
इतिहास के वारसदार हैं # हम !!
अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!
Best rajputana shayari status
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !
राजपूत की जुती और राजपूत के दुश्मनो मे कुछ भी फर्क नहीं है…!
क्योंकि जुती और दुश्मन दोनों राजपूत के पैरों नीचे ही रहते है ।
आधुनिक युग में 2G 3G और 4G भी आ गए हैं
निकट भविष्य में 5G 6G……और न जाने कितने G.
आयेंगे परन्तु याद रहे भारत का काम
” राजपूत ” के बगैर नहीं चलेगा । Rajput Shayari
हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है
और ना ही दिल !
है लहू जिनका मेरी रगों में तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाराणा उनका नाम है !
rajputana Status hindi 2022
जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिले,
समज लेना वहा किसी ने राजपूत से आँख मिलाने की गलती की ।
तेरा ये “Ego” तो दो दिन की कहानी है।
और बन्ना का ये “Attitude ” तो बच्पन से ख़ानदानी है.
वो तो कुछ अंग्रेजो कि औलादो ने शुरु किया हाय हैलो
वरना हम राजपूत तो बस
जय भवानी से पुरा भारत कवर कर देते हैं !
औकात मे रहकर बात कर बेटा
जो बन्ना के आंखो मे अटकते है
वो फिर समशान मे भटकते है। Rajput Shayari
हमारी औकात का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं
दुशमन के शोर पर चलता है।
जब से रॉयल एन्फ़ील्ड वालों ने सेल्फ स्टार्ट की सुविधा दी है
तब से एक थप्पड़ मे गिर जाने वाले लौंडे भी बुलेट ले कर घूमते है।
rajput two line Shayari in hindi
शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर नहीं बनता,
भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई राजपूत नहीं बनता !!
*महाराणा का भाला*
कोई पूछे कितना था राणा का भाला
तो कहना कि अकबर के जितना था भाला
जो पूछे कोई कैसे उठता था भाला
बता देना हाथों में ज्यों नाचे माला
चलाता था राणा जब रण में ये भाला
उठा देता पांवों को मुग़लों के भाला
जो पूछे कभी क्यों न अकबर लड़ा तो
बता देना कारण था राणा का भाला
भस्म जो ललाट पर लगाया करते है
गले मे मुंड माला सजाया करते है
भक्त है हम उनके जो
मौत का तांडव रचाया करते है
Rajput Shayari
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे राजपूत।
सोने के जेवर ओर राजपूतो के तेवर लोगो को अक्सर
बहोत मेंहगे पडते हे। राजपूत शायरी हिन्दी मे
rajputana shayari 2022
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो
मगर ख्याल रखना हम राजपूत है
जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।
“राजपूत” हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तों की खुशियां,
दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ…
खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले ना ही जूनून
सून लो फिर से रियासते गयी है
रूतबा नही रौब और खौफ आज भी वही हें।
@जय राजपुताना !
मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो की अकड़
जबरदस्त होती हे।
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत होगी
भगवान कसम हर बंदे मे राजपूत नाम की दहसत होगी।
Rajput Shayari
खींच के आकाश धरती पे झुके दे ये राजपूत.,
चीर सीना पर्वतो का गंगा बहादे ये राजपूत.,
काँप उठे देश सीशायें एक हुंकार से ये राजपूत.,
भींच कर बाहों को राणसिंघा बजादे ये राजपूत.,
चल पदो तो कोई अड़चन राह मे आए नही ये राजपूत.,
अड़चनो को राह से हटना सीखा दे ये राजपूत…
Rajput Hindi New shayari
दुनिया को राजपूतों से बहुत गिले है
क्यूंकि उन्हें राजपूतों से सिर्फ दर्द और जख्म ही मिले हैं
लेकिन राजपूत भी क्या करते उन्हें तो हथियार विरासत में मिले है !!
टॉप राजपूताना शायरी
अरे पगली इन आंखो मेँ
नशा राजपूताने का भरा है
प्यार का नहीँ,
इन हाथोँ मेँ तलवार उठेगी गुलाब के फूल नही,
और ये हमारा क्षत्रिय राजपूताना है
कोई सिनेमा हॉल नहीँ,
यहाँ युद्ध और विजय की ही बाते होती है
प्यार की नहीँ !!
जय राजपूताना
राजपूतो के बिना इतिहास खाली हैं, वो बहादुरी की मिसाल खाली हैं,
राजपूतो ने इस धरती माँ को अपने लहु से सिन्चा हैं,
इस लिये कुरूक्षेत्र की धरती पर आज भी लाली हैं| Rajput Shayari
राजपूत उस बारिश का नाम नही जो बरसे और थम जाये।
राजपूत वो सूरज नही है जो चमके और डुब जाये।
राजपूत नाम है उस साँस का।
जो चले तो जिंदगी और
थमे तो मौत बन जाये।
राजपूत शायरी इन हिन्दी
जब इस धरती पर राजपूत ठाकुर आया,
रात चौधाई दिन घबराया..
धरती भी डोली , आई सूरज पर भी छाया,
छुई मुई के पेड नही जो छूने से मुरझा जाये..
और उस माई के लाल नही जो रण मे पीठ दिखा जाये,
लोड करके राईफल जब जीप मे सवार होते है ।
बाँध साफा जब ठाकुर तैयार होते है ।
rajput best Shayari hindi 2022
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
राजपूत
देख पगली हमारे पास हीरो जैसा लुक तो नहीं पर
status create करने की quality है
जिस पर तेरे जैसी हज़ारों लडकियां फ़िदा है ।
अभी राजपूत शान्त हे और दुनियादारी की चादर ओढ़ी है।
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,इतिहास तो इतिहास।
भूगोल भी बदल देंगे।
Rajput Shayari
लोग कहते है तुम attitude बडा दिखाते हो देख बेटा
भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी।
जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता है
तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है के इस जंगल में अपना राज है।
राजपूताना बेस्ट शायरी
माना की तेरी एक आवाज से भीड हो जाती हे
लेकिन हम भी राजपूत हे हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती हे।
शौक तो जिंदगी में हथियार पकड़ने का था
मगर पगली फूल पकड़ाकर लव यू बोल गयी।
Best Shayari | Shayari for rajputs 2022
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे
मुझे क्या देखती हे अपने वाले पे ध्यान दे।
जब हम सिंहासन पर बैठते हैं तो,राजा कहलाते है ,
जब हम घोङे पर सवार होते तो,योध्दा कहलाते है,
जब हम किसी की जान बचाते है तो,श्रत्रिय कहलाते है,
जब हम किसी को वचन देते है तो “राजपुत” कहलाते है !!
बेस्ट राजपूत शायरी
जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते
खूबसूरत हर लड़की होती है पर सब रानी पदमनी नहीं होती
धरती पर पूत तो सभी होते है पर सब राजपूत नहीं होते !!
Rajput Shayari
*राजपूत*
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें राजपूत,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें राजपूत ,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम राजपूत,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें राजपूत..!!!
राजपूत की स्टाइल और बनना लूक देखकर
अच्छे अच्छे डर जाते है
क्यूकी इंडिया मे फोग्ग नहीं
राजपूतो का खौफ चलता है।
Attitude rajputs shayari hindi me
शेर का शिकार किया करते थे
तभी तो अपने डैम पर चलते है
कुत्तो की क्या औकात
जो आज दूसरों के टुकड़ो पर पलते है।
बंदूक और तलवार जैसे खिलौने बाजार मे बहुत बिकते है
पर उसे चलाने का जिगर दुनिया के किसी बाजार मे नहीं बिकता
राजपूत उसे लेकर पैदा लेते है।
शेर कभी छुपकर वार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
अरे हम वो राजपूत हैं हम तो
मरके भी हार स्वीकार नहीं करते ! Rajput Shayari
रखते हैं मूछों को ताव देकर ,यारी निभाते हैं जान देकर ,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे , क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !! जय राजपूताना
जिन्दगी तो सिंह जिया करते है,
दिग्गजो को पछाडा करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
राजपूत तो अपना राज-तिलक खुद किया करते है..
लेटेस्ट Rajput Shayari in hindi २०22
हम रहे न रहे राजपूताना जिंदा रहे
जिस्म या रूह टूटे या बिखरे जज्बा उम्दा रहे
कोई सर झुके नहीं कोई थक कर रुके नहीं
हम चले या न चले राजपूताना चलते रहे।
पीने की capacity जीने की strength
account का balance और नाम का ख़ौफ़
कभी कम नही होना चाहिये !
क्योंकि बात status की है !!
Rajputana Best Hindi Status
चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत ,
रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत ,
और जिसका सर काटने पर भी,
धड़ दुसमन से लड़ता रहे वो राजपूत।
यू ही यह उबाल नहीं तेज भौम की स्तुति का,
नशे सारे किए मगर नशा अलग है #राजपूताने का
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और क्षत्रिय मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश ।
राजपुत हूँ राजपुती शान रखता हूँ
बाहर शांत हूँ अंदर तुफान रखता हूँ
रख के तराजु मेँ अपने भाइयो की खुशियाँ
दुसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ!
यू हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !!
मूछों पे ताव देना तो खुद पापा ने सिखाया हे-
बेटा दरबार के कुल में पैदा हुआ हे तू, जिंदगी
जीना तो शान से, सर कट जाये पर झुकाना मत किसी की आन मे |
ऐसे ही नहीं राजपूत वीरों ने इसे दिल से है अपनाया,
अंगूठे का रक्त पिलाकर मस्तक पे तिलक कराया,
जब तक है म्यान के अंदर है शांत दिखाई देती,
निकलती है जब बाहर रक्त पिए बिना बिना न रहती.|
ऐसे ही नहीं राजपूत वीरों ने इसे दिल से है अपनाया,
अंगूठे का रक्त पिलाकर मस्तक पे तिलक कराया,
जब तक है म्यान के अंदर है शांत दिखाई देती,
निकलती है जब बाहर रक्त पिए बिना बिना न रहती. |
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है।
राजपूत वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते |
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते |
खून अभी वो ही है, ना ही शोक बदले ना ही जूनून,
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब ओर खोफ आज भी वही हें। जय राजपुताना ।
जंगल में जब’शेर’चैन की नींद सोता है,
तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है,
के इस जंगल में अपना राज है।
Final Words on Rajputana Status & Rajputana Shayari
तो फ्रेंड्स आपको हमारा यह आर्टिकल Rajputana Status | Rajputana Status in hindi 2022 कैसा लगा हमें बताना न भूले हर दिन न्यू स्टेटस प्राप्त करने के लिए हमारे facebook पेजेज और हमे subscribe करे हम आपके लिए हमेशा ही एसे स्टेटस लेट रहेंगे थैंक यू.
Thanks for reading our Rajputana Attitude thakur shayari | Rajputana thakur Status | Best Rajputana Status | Rajputana Status in hindi 2022 |