Sarpanch Chunav Shayari in Hindi : सरपंच का चुनाव लड़ने वालों के लिए इस पोस्ट में हमने जबरदस्त सरपंच शायरी Sarpanch Chunav Shayari in Hindi, ईमानदार सरपंच के लिए शायरी लिखें हैं। जिनका इस्तेमाल सरपंच चुनाव लड़ने वालों का अपने चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार करने के लिए कर सके हैं.देश का विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा। और गांव का विकास तब सम्भव है. जब हर गांव में ईमानदार, अपने कर्त्तव्य निष्ठां सरपंच होगा। इस पोस्ट में बेहतरीन Sarpanch Chunav Shayari , ईमानदार सरपंच के लिए शायरी हिंदी में लिखने की कोशिश की है. आप यह सरपंच शायरी वोट मांगने के लिए सोशल मीडिया पर, सरपंच उमीद्दवार स्टेटस, सरपंच व्हाट्सएप्प स्टेटस, मैसेज के जरिये से शेयर कर सकते हैं. जो आपके चुनाव प्रचार को आसान बनायेगा।तो आइए पढ़ते हैं सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी, Sarpanch Chunav Shayari in Hindi | जबरदस्त सरपंच शायरी 2021 ईमानदार सरपंच के लिए शायरी .
Sarpanch Chunav Shayari in Hindi

करना है गांव की खुशहाली का बचाव
तो इस बार करो ईमानदार सरपंच का चुनाव
Best Sarpanch Chunav Shayari in Hindi
Read Also – [Best 500 +] Husband Wife Sad Shayari in hindi For Love
विकास का परचम बना दो
जनता का जनमंच बना दो
तरक्की होगी पंचायत की
जगु भैया को सरपंच बना दो
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी

हाई सोशल स्टेटस सरपंच नहीं चाहिए
जनता की जो सुने सरपंच वही चाहिए
इन्हे भी पढ़े – आज कौन सा डे है
ईमानदार युवा सरपंच के लिए शायरी 2021

हर बार झूठ बोलने वालों की ना सुने
इस बार सरपंच के लिए युवा को चुने
सरपंच के लिए युवा का चुनाव हो – सरपंच शायरी

ख़त्म गांव से अब हर तनाव हो
सरपंच के लिए युवा का चुनाव हो
Imaandaar sarpanch ke liye shayari
ना झूठ है ना गद्दारी है ना नियत में मक्कारी है जन सेवक हूँ
जन सेवा ही असली ज़िम्मेदारी है सब चुनाव जीतने के लिए
उम्मीदवार बने हैंअपनी तो दिलों को जीतने की उम्मीदवारी है
Imaandaar sarpanch ke liye chunavi shayari Hindi Me
ईमानदारी को ईनाम दो छुपकर नहीं
सरेआम दोस्वच्छ छवि वालों कोपंचायत की कमान दो
सरपंच के लिए स्टेटस शायरी | Sarpanch Chunav Shayari
गाँव की हर समस्या का समाधान होगा और हर काम होगा
और ईमानदारी का गुणगान होगा जो रखेगा जनता के हित को
सर्वोपरि( प्रत्याशी का नाम ) इस बार पंचायत का प्रधान होगा
सरपंच स्टेटस | सरपंच हिंदी शायरी स्टेटस
जागरूक जनता से वोट की अपील करता हूँ
भाषणों से नहीं काम से अपनी दलील करता हूँ
मिल जाए वोट के रूप में आशीर्वाद आपका
फिर पंचायत के विकास को गतिशील करता हूँ
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी | सरपंच शायरी 2021
ईमानदारी को एक बार आजमा कर देख लो
जो है चरणों में उसे गले से लगा कर देख लो
हर पल सेवा में तत्पर रहा हूँ आगे भी रहूँगा
बागडोर पंचायत की एक बार थमा कर देख लो
New Sarpanch Chunav Shayari in Hindi
राजनीति से भ्रष्टाचार साफ करो
इस बार गरीबों से इंसाफ करो
Sarpanch Chunav Shayari Status in Hindi
स्वभाव अपना विकासशील है
समय के साथ सोच गतिशील है
हर ग़रीब की आवाज़ के लिए
आप सभी से वोट की अपील है
Sarpanch Chunav Status in Hindi
डरकर करो ना डरा कर करो
सच को विजई झूठ को हरा कर करो
चुनाव आपका अधिकार है अपने मत का प्रयोग
दबकर करो ना किसी को दबाकर करो
जबरदस्त सरपंच शायरी 2021
सिर्फ़ अपना और चमचों का विकास किया
जिस पर जनता ने अब तक विश्वास किया
sarpanch ke liye status | सरपंच के लिए स्टेटस
ग्राम का प्रधान ईमानदार बनाएं
इस बार सिर्फ़ ईमानदार को जिताएं
आओ मिलकर भ्रष्टाचार का गला दबाएं
सच्चे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं
नगर पंचायत चुनाव शायरी
युवा के हाथ जब कमान होगी
पंचायत के विकास में नई उड़ान होगी
ग्राम प्रधान चुनाव शायरी
ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है,
इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है
ग्राम पंचायत चुनाव शायरी
इस बार पंचायत का सुधार होगा
पक्षपात पंचायत से दरकिनार होगा
पंचायती राज चुनावी शायरी
युवा की सोच निराली है,
निराला सोच का अंदाज़
परिवर्तन की इस बार हवा चलेगी,
तभी सुधरेगा पंचायती राज
पंचायत प्रधान शायरी
इमानदारी जिसकी है पहचान
उस ही चुनें पंचायत प्रधान
सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी
जनता की पूरी तैयारी है, युवा नेता की अब बारी है।
युवा सोच को लाने की, मतदाता की ज़िम्मेदारी है।।
युवा सोच की सोच होगी, विकास की नई ख़ोज होगी।
मत सोचना कभी कबार दोस्तों ये ख़ोज हर रोज होगी।।
युवा सरपंच शायरी 2021
उगेगा सूरज बिखरेगी धूप
युवा सोच ही बदलेगी गाँव का स्वरूप
युवाओं के हाथ में शक्ति प्रदान करो सरपंच शायरी
बदलाव चाहते हो तो मतदान करो
युवाओं के हाथ में शक्ति प्रदान करो
Sarpanch Chunav Shayari | ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
झूठ ना झूठे का कोई दाँव चलेगा
युवा सोच के साथ ही गाँव चलेगा
पंचायत का विकास चुनाव शायरी | चुनावी शायरी 2021
बुलंदी पर पहुँचेगा पंचायत का विकास
अब युवाओं पर दिखाना होगा विश्वास
गाँव की नई दिशा नई राह तभी निकलेगी
पंचायत की कमान जब होगी युवाओं के पास
Chunav Status in Hindi
जिनकी उम्र आराम की है उनको आराम दीजिए
गाँव को इस बार नई सोच नया आयाम दीजिए
बदल कर रख दे जो पंचायत की हर तस्वीर
Imaandaar sarpanch ke liye shayari
सच्चाई के आगे कभी झूठ टिक नहीं सकता
बेईमानों के आगे ईमानदार झुक नहीं सकता
जनता के दिल को जिसने जीत लिया हो
उसकी जीत का काफिला रूक नहीं सकता
India Election Dialogue in hindi
जन जन की आवाज़ निकली बच्चा बच्चा बोला
बेईमानों की टोली निकली ईमानदारों का टोलासोच
समझकर वोट देना जांच परख कर साथभ्रष्टाचारी
घूम रहे हैं पहन ईमानदारी का चोला
sarpanch ke liye status
इमानदारी से बेहतर माहौल नहीं जिनकी सच्चाई का
कोई मोल नहींचुनाव होता है विकास का जरिया
अरे बेईमानों यह कोई मखोल नहीं
दोस्तों हमे कमेंट करके जरूर बताए आपको हमारा यहाँ सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी, Sarpanch Chunav Shayari in Hindi | जबरदस्त सरपंच शायरी 2021 ईमानदार सरपंच के लिए शायरी . कैसे लगा आपको इनमें से कौन सा सरपंच शायरी सबसे बढ़िया लगा हमे कमेंट के जरिये जरूर बताए आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे ब्लॉग पर आने के लिए में आशा करता हु की आपको चुनावी शायरी पसंद आय होगा
ऐसे और शायरी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग www.cgsonglyricz.in को गूगल पर सर्च करें
धनयवाद