Cute I Love You Shayari in Hindi / I Love You Shayari : Are you looking for I Love You Shayari for WhatsApp & Facebook? than, you are at correct post! Wanted to share your love with someone special? Here is the list of beautiful I Love You Shayari, Best I Love You Shayari in Hindi, Love status, आई लव यू शायरी 2023, which help you to express your feeling of love.
We have chosen only Heart Touching I Love You Shayari, Status, आई लव यू शायरी फोटो, which you can share with someone you truly love.

Our collection has Fabulous Whatsapp Status, Quotes, Sayings, Thoughts, Messages, Images and more. Also, we would like to say thank you for helping us by providing these Awesome WhatsApp Status Quotes. You can also share your favorite WhatsApp Status and Quotes with us in the comment box…
Best I Love You Shayari Hindi

तारे भी चमकते है, बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है, फिर भी हम मिलने को तरसते है।
????????I Love U????????
शरमाना छोड डाल,
राज दिलका खोल डाल
आजु बाजू मत देख,
सिधे I LOVE YOU बोल डाल
दिल करता है आज EK बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ !????????????
तारे भी चमकते है, बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।
????????I Love U????????
प्यार ????कब हुआ कैसे हुआ उसका तो कुछ नहीं पता !
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!❣❣❣
I Love You Shayari Hindi 2023

ना कोई आया है और ना कोई आयेगा
हम तुमसे कितना प्यार करते है
ये google भी नहीं बता पाएगा।
I Love U????
कभी नजर???? ना लगे तेरी????मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान????को!!
????I Love You, Baby????
पता है तेरी और मेरी मुस्कान ????में क्या फर्क है!
तू खुश होकर मुस्कुराती है???? मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ
I Love You
रास्ता कोई भी हो ????, मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत???? सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥
I_LoVe_You_Most
दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी!
जब तक हूँ जिंदा???? सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी
॥ Love You???? ????Meri Jaan????
I Love You Jaan Shayari

बात सिर्फ इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे!????
अब बात इतनी बढ़ गयी है तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता
!! Love You Meri Jaan????
सूरज????ने खुदा से रोशनी मांगी! चाँद????ने खुदा से चाँदनी मांगी!
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे? हमने दुआ???? में बस तेरी खुशी मांगी।❣
आई लव यू जान❣
नहीं आता किसी को दिल का हाल बताना
नहीं आता किसी को ऐसे तड़पाना
चाहे कहना I Love You???? मगर
बात करने का बहाना नहीं आता।
Zindagi se jada tujhse pyar hai,
Zindagi me tera hona kuch itna zaruri yaar hai,
Tere hone se chalti hai saanse meri
Varna bin tere to ye zindagi bekaar hai.
I Love You My Jaan!
तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है,
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है। ????
I Love You Shayari in Hindi

क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का
किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे!
पगली तेरे सिवा मैं किसी को चॉकलेट तक न दूँ!
दिल तो बहुत दूर की बात है!”
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते,
मेरे दोस्त बड़े नालायक है कह देंगे भाभी नमस्ते!!!”
उन्हें देखता है कोई, तो हम थोडा
थोडा जलते है, या यूँ कहिये घमंड है हमे,
कि सब मेरी पसंद पर ही मरते है.
वो मिली भी तो खुदा के दरबार में यारो,
अब तुम ही बताओ हम मोहब्बत करते या इबादत.”
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है.
I Love You Shayari 2 Line

लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये सिर्फ उतना सा प्यार हम नहीं करते
जितनी हसीन ये मुलाकातें है???? ???? उससे भी @@प्यारी तेरी बातें है ????????
मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर ##पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है ????????
ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ मोहब्बत ❤ और ##इबादत ???? दूर???? से भी की जाती है
आँख खुलते ही याद आ जाता है तुम्हारा चेहरा , दिन की ये ##पहली ख़ुशी भी कमाल की होती है ????????
इन्तजार की घडिया खत्म कर ऐ खुदा जिसके लिए???? बनाया है अब ##उससे मिलवा भी दे जरा
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है तुझे खोने से पहले , और ##जीना है तेरे साथ मारने से पहले…????????????
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो …जब उसने कहा था मुझे तुमसे ##मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी ????♥
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो … धड़कने भी #बोल उठी.. ???? अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में …
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर #तेरा नाम नही..???? ????
मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है , नाराज़ मुझसे होती है और #गुस्सा सबको दिखाती है ????????????????
तेरी मौज़ूदगी वो महसूस करे जो जुड़ा हो तुझसे ,मैंने तो तुझे अपने #आप में बसाया है एक एहसास की तरह ????????????
तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,लेकिन जब भी आती है #बहुत अच्छा लगता है????…
लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ #तुम हो ???? ????
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, ##अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी ????????
Short I Love You Shayari in Hindi

I Love You Shayari in Hindi For Girlfriend : Show your loving feelings to him or her through True I Love You Shayari, Love Status in Hindi. Define your love to husband, wife, boyfriend, girlfriend, and beloved ones using I Love You Shayari Hindi 2023. Change your Whatsapp Status daily and reflect your emotions of love towards your lover or Special one from our Collection of Latest I Love You Shayari, love quotes, loving status and true love status in Hindi one line I Love You Shayari with Hindi Fonts. Love Status for Whatsapp in Hindi
करके दीदार तेरा
आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा
ताउम्र तेरे संग रहना है।
मैं और मेरा दिल, अफसोस दोनों,
मर गए तुम पर! हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।”
अपने हसीन होठो को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग हे, नजरो से चुम लिया करते हे
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना.”
आजा ओ सनम सामने दुलहन बनकर,
खुदा की कसम जांन दे देंगे मुंह दिखाई में…”
अये खुदा मै उसे रुलाने की सोच भी कैसे सकता हू
जिसे मैने रो रो कर तुझसे माँगा था…”
इन बादलो का मिजाज, मेरे महबूब सा है,
कभी टूट कर बरसते है, कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं..
हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है..
होठों से लगाकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो तुम.
लाल आँखे और होंठ शबनमी,
पी के आये हो या खुद शराब हो..
प्यार तो उसी दिन से है जब 6th Class में
उसने पीछे मुड़कर मुस्कुराते हुए पूछा
कि कल क्यों नहीं आए थे?”
ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड । i Love You Shayari

कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।
Tujhe Inkar Hai Mujse, Mujhe Ikrar Hai Tujhse,
Tu Khafa Hai Mujse, Mujhe Chahat Hai Tujhse,
Tu Mayoos Hai Mujhse, Mujhe Khushi Hai Tujhse,
Tujhe Nafrat Hai Mujhse Aur Mujhe Pyar Hai Tujhse
मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी## मुस्कराहट पसंद है ????????
तोहमते तो लगती रही रोज नयी-नयी हम पर,
मगर जो सबसे हंसी इलज़ाम था वोह तेरा नाम था..???? ???? ????
जब भी सवाल ख्वाइश का आया …
हमें ##सिर्फ तेरा ही ख्याल आया ???? ???? ????
बहुत की कोशिश… क़ि अंदाजा मेरे ईश्क का… किसी को ना हो…….
पर कहाँ मुमकिन है दोस्तों … क़ि आग जले… और धुंआ ना हो..
गणित में अल्फ़ा , बीटा , गामा और एक..उस ##
लड़की का ड्रामा उफ़. ….मुझे आज तक समझ नही आया ???? ???? ????
तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे,
कोई तो है ##ज़िन्दगी में जो इतने हक् से हमें धमकाता है।
तुम्हारी एक नज़र की बात है …
मेरी ##ज़िन्दगी का सवाल है…???? ???? ????
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की ….
मेरी दुआ भी उसी #खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की ????????????????
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए…
मुझे बस तेरी एक #झलक चाहिए..???? ????
अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ ,
#मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..
मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि
तुम्हारी #शादी शोर मचा दे…????♥
मुझे ज्यादा कुछ नहीं …
बस मेरी शादी के ##card पर तेरा नाम
अपने नाम के साथ चाहिए ???? ????????????
कुछ कहना चाहो तो अलफ़ाज़ ना मिलें..
##आशिकों के साथ ##अक्सर ये इत्तेफ़ाक़ होता है..
????????????????
एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,
बस ऐसा ही प##्यार… वो पगला मुझसे करता है… ☺️
शिकायतों ???? की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा #हिसाब बिगाड़ दिया ????????????
बंध जाये अगर किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार-ए-इश्क़ को अल्फ़ाज़ की #जरूरत नहीं होती।
अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और ##कॉकरोच
से डरने वाली आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए..???? ????
अगर एहसास है तो ,
कर लो ##मोहब्बत को महसूस…
ये वो जज़्बा है जो लफ्ज़ो में , समझाया नही जाता…
????????
पहला प्यार बहुत ख़ास होता है,
पर बहुत ##कम लोगों के पास होता है ????????
आहिस्ता बोलने का उसका अंदाज भी ##कमाल था…
कानों ने कुछ सुना नही…और दिल सब समझ गया…
खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये हम ,
तुम हो , हम हो और ##इश्क़ हो जाए
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू रूह की तलब ….
बस यूँ ही जी ##लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर ????????
मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए ##धड़कता है ???? ???? ????
मुझे इतना भी ना चाहो कि मई ##खुद को तुम समझ बैठूँ ….
मुझे एहसास रहने दो मेरी भी अपनी एक हस्ती है ???? ????
ईश्क का रंग और भी गुलज़ार हो जाता है …
जब दो शायरो को एक दूसरे से प#्यार हो जाता है
???? ???? ????
मैंने कभी सोचा तक नही था क़ि ऐसा दिन भी आयेगा….
मेरे सीने मे बैठा #दिल… किसी और का हो जायेगा ???? ???? ????
करनी है दुआ खुदा से तेरे सिवा कुछ ना मिले …
तू ##मिले तो मिले ज़िन्दगी #वरना कुछ ना मिले ???? ????
हमें मोहब्बत बस दो तरीकों से है ….
एक तुम्हारे होकर और दूसरा तुम्हें #अपना बनाकर ???? ???? ????
उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही..
अजनबी से वर्ना कौन #हर बात पर तकरार करता है ?
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है! दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की #वजह से जिंदा हूँ! वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
I Love you Shayari in Hindi for Wife

बेइंतेहाँ मोहब्बत❤️ है तुमसे बस हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता
। Love You My Dear Wife????
जब तुम्हें मेरा ख्याल आये तो बस #तुम अपना ख्याल रखना ♡????
मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस #ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है …
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे #ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका #साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..
इन आँखों को जब #तेरा दीदार???? हो जाता है …. दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है????
मैं तेरे नसीब की #बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ …… तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…
वो मेरी पसन्द के #बारे में पूछती है ….. अब क्या कहूँ उस #नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है
करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,दिल को #तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,लोग हसरत करेंगे #तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं …. मुझे लोग# आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है ????????????
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो???? मे आनी #होगी… वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी ????
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं #इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं…और यहाँ #जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है.
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश #नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!
ई लव यू शायरी हिंदी । I Love You Shayari in Hindi

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भी ,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
जनाब दूसरो की क्या तारीफ करूं
जब मेरा हमसफ़र ही खूबसूरत है..!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,चलो आपसे
उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
गुस्सा होने के बाद भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है.
आई लव यू शायरी 2023
एक वो हैं, जो हमारी बात समझते नहीं…और यहाँ #जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर, दीवाना हुआ जा रहा है.
अगर यूँ ही कमियाँ निकालते रहे आप … तो एक #दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें….
तेरे हुस्न को नकाब ???? की जरुरत ही क्या है ???? न #जाने कौन रहता होगा होश ???? में तुझे देखने के बाद ????
बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको , पर उसकी #खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया ???? ????
सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,मुझे भी अपनी #जिद्द बना लो !!
साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे … मैं ही क्यों #इश्क़ ज़ाहिर करूँ …. तू भी कभी बोल दे ???? ???? ????
ढूँढ़ते क्या हो खुद को मेरी आँखों में …. दिल में #उतर कर देखो बसेरा है तुम्हारा ???? ???? ????
आपके मिलने से पहले ये मालूम ना था की ऐसी #दीवानगी भी हो सकती है किसी के लिए ???? ????????????
करने हैं, तेरे ❤ दिल पर एक बार #दस्तख़त…..ताकि….ख़ुदा से कह सकूँ….तू मेरे नाम है…..???????? ????
हुज़ूर एक हुक्म हम पे भी फ़रमाइये , आ #जाइये खुद या फिर हमें बुलाइये !
चाहता हूँ ???? तुझे अपने ❤ दिल में ???? ##छुपाना…क्योकि बहुत ???? बुरा है ये ???? ज़माना…
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए ???? तेरी एक #अदा ???? के सामने, मैं तुझे ???? ख़ुदा ???? कह गया अपने ख़ुदा के सामने ।। ????????
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना #मतलब की चाहत करते हैं.. दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!
इक छोटी सी झलक तेरी और #मुस्कुराता सा दिन मेरा ????????????????
तड़प के देखो किसी की #चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.
I Love You Shayari In Hindi For Boyfriend

जरा देखो तो ये दरवाजे पर #दस्तक किसने दी है,
अगर ‘इश्क’ हो तो कहना, अब दिल यहाँ नही रहता
तुम्हें पाना मेरी हसरत नहीं ,
बस #तुझमें खोना है मुझको
????????????
ना तू रूह , ना तू धड़कन , न तू
साँसों की डोरी ,
फिर भी ज़िंदा रहने के लिए क्यों तू है ज़रूरी ????????
उसको देखा तो #मुहब्बत भी समझ आई ……
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे…????????????
दिल तो मैंने #अपना लोहे जैसा रखा था पर तुम तो मैगनेट निकली ???????????????? ????
तुम्हारी #यादों से है ज़िन्दगी में रौनक इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ करते हैं
तू #रूप की रानी में handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों ???? में आजा
मिलने का दौर और बढ़ाइए #मोहब्बत में … अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
तुम मेरे नहीं हो फिर भी ना #जाने क्यूँ दिल करता है, कि उन सबका मुंह तोड़ दूँ जिससे तुम बात करते हो !!
इश्क़ ने कब इजाज़त ली है #आशिक़ों से , वो तो होता है और बस होकर ही रहता है ????????????????????????????
तुझे हँसते हुए जब भी #देखता हूँ मैं, यही दुनिया है मेरी सोचता हूँ मैं ????????????
बिन तेरे यूँ तो हम #अधूरे नहीं है, पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है ????????????
लंबी बातों से मुझे कोई #मतलब नहीं है, मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है…????????????????????
धड़कने थमा देता है ये #इश्क़ जनाब !! इश्क़ होता ही ऐसा है जो वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा देता है ????????????????
हल्की हल्की बेवजह सी मुस्कुराहटें.. और तेरा ज़िक्र…देखो ना.. कहीं ये मोहब्बत की आहट तो नहीं… ????????????
2 Line I Love You Shayari in Hindi
अगर हम सुधर गए तो #उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है…
लोग कहते हैं किसी एक #के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है…
सोचता हु हर कागज पे तेरी #तारीफ करु, फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।
खुद से भी बढ़कर मैने तेरी #चाहत की है… प्यार नहीं… ईश्क नहीं… ईबादत की है…???? ????
तेरा हाथ लूँ हाथ में और फिर# ऐसा हो, की तेरे गम खुद ब खुद मुझमें उतर जाये ???? ????
छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो…… #अल्फ़ाजों को मेरे…सीधे दिल ही पढ़ लो…… सांसों तक तुम ही हो..???? ????
बात बताने का बहाना कर के मैने #चूमा था उस के गालों को, अब वो रोज जिद करती हैं के मुझे वो बात बताओ…!!????????????
ये आशिको का ग्रुप है जनाब..!! यहाँ #दिन सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!
तुम में #खोने को , ढूँढ़ते है तुम्हें ????????
कुछ पल का #साथ दे कर तुमने..पल-पल के लिए अपना मोहताज कर दिया..
हमने पूछा #दीवानगी क्या होती है ? वो बोले दिल तुम्हारा हकूमत हमारी
तेरे #प्यार का का कितना खूबसूरत एहसास है , लगता है जैसे तू हर पल मेरे आस पास है ????????
वो #दुआ ही क्या… जिसमें तुम शामिल ना हो..????????????
पता नहीं क्या #जादू है तुम्हारे प्यार में,किसी और के बारे में सोचने का मन ही नहीं करता !!
किसी के चहेरे की #ख़ुशी को अपनी ख़ुशी समझना,शायद इसीका नाम सच्ची मोहब्बत है ????????
Romantic I Love You Shayari For Girlfriend
तेरी आँखों से गुफ्तगू करके,मेरी #आँखों ने बोलना सीख लिया !!
सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो #तुझसे मिलने के इंतजार में है
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई #हक़ भी न हो और शक भी न हो।
मुझे????देख कर आसमान ????के तारे ???? भी .मेरी तरफ #गुस्से???? से देख रहे है….और पूछ रहे है “हमारा एक तारा???? तुम्हारे पास कैसे..?????????
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस #एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…हमारी #धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है…
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज #चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।
बस एक तेरी #ख्वाहिश है मुझे,कायनात किसने मांगी है ???? ????
कभी तुम्हारी #याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं , मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है ????????
लोग आज कल #मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,अगर तेरी इजाजत हो तो तेरा नाम बता दूँ ????
डरता हूँ ये कहने से की #पसंद हो तुम मुझे,मेरी जिन्दगी बदल देगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी !!
जब तू दाँतो मे क्लिप #दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..☺
मेरे ???? दिल से उसकी #हर गलती माफ़ हो जाती है,जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या ????
तुम खुश होकर #मुस्कराते हो , हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं।
खूबसूरती न #सूरत में होती है न लिबास में… बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें …..
Cute I Love You Status in Hindi
तेरी आँखों से गुफ्तगू करके,मेरी #आँखों ने बोलना सीख लिया !!
सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो #तुझसे मिलने के इंतजार में है
बड़े प्यारे होते है न ऐसे रिश्ते …….जिन पर कोई #हक़ भी न हो और शक भी न हो।
मुझे????देख कर आसमान ????के तारे ???? भी .मेरी तरफ #गुस्से???? से देख रहे है….और पूछ रहे है “हमारा एक तारा???? तुम्हारे पास कैसे..?????????
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते, कुछ रिश्ते बस #एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..
अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…हमारी #धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है…
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज #चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।
बस एक तेरी #ख्वाहिश है मुझे,कायनात किसने मांगी है ???? ????
कभी तुम्हारी #याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं , मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े तो बेहिसाब आते है ????????
लोग आज कल #मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,अगर तेरी इजाजत हो तो तेरा नाम बता दूँ ????
डरता हूँ ये कहने से की #पसंद हो तुम मुझे,मेरी जिन्दगी बदल देगा तेरा इन्कार भी और इकरार भी !!
जब तू दाँतो मे क्लिप #दबा कर, खुले बाल बांधती है…!!! कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं..☺
मेरे ???? दिल से उसकी #हर गलती माफ़ हो जाती है,जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या ????
तुम खुश होकर #मुस्कराते हो , हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं।
खूबसूरती न #सूरत में होती है न लिबास में… बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें …..
I Love You Status in Hindi
मोहब्बत हो कर भी हम तुमसे #छुपाते फिरते है, तुम्हे अनदेखा कर फिर छुप छुप कर देखा करते है ????????
एक हथेली तेरी हो..एक हथेली #मेरी हो..दोनों मिलके अपने रब से प्यार की मांगे दुआ…प्यार के इस खेल में..दो दिलों के मेल में..जीत हो तो दोनों की हो ..हार अकेली मेरी हो ..!!
होंठ तो मेरे है,पर मुस्कान ☺ #तुम्हारी क्यों हे,,लब्ज़ तो मेरे हे..!फिर उन पर बातें तुम्हारी क्यों हे ?
क्यो ना गुरूर करू मै अपने #आप पे….मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले 1000 Ro थे!!!
हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम #लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना
ना हीरों की तमन्ना है और ना #परियों पे मरता हूँ.. वो एक “भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
मेरी जान को हमेशा खुश #रखना… ए खुदा… उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना…
बात इतनी सी थी कि तुम #अच्छे लगते थे , अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
होता है राजे-इश्क-मोहब्बत# इन्हीं से फाश, आंखें की जुबाँ नहीं है मगर …बेजुबाँ नहीं.. है ये जनाब ???? ????
जो बिन कहे सुनले, वो दिल के# बेहद करीब होते है, ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते है ????????
बेनाम रखले अपना रिश्ता , नाम# देंगे तो ये दुनिया बदनाम कर देगी ????????????
अदालत इश्क़ की होगी , मुकदमा# मोहब्बत पर चलेगा , गवाही मेरा दिल देगा और मुजरिम तेरा प्यार होगा ♡♡♡
किसी के पास टुटा हुआ दिल ????है क्या##…. आधा मेरा वाला लगाकर नया दिल ???? बनाते हैं ???? ????
तेरी यादे सर्दीयो सी बढ रही है …..और## मेरी नींद temperature जैसी घट रही है ……
कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना ##, हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है ….???? ????
हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी## तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले ????????
Latest I Love You Shayari in Hindi
आ जाओ ना मेरी क़िस्मत में चाहे मेरा नसीब गिरवी# रख लो ???? ????
ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा , जब कोई# हमारा सिर्फ हमारा होगा ♡♡♡♡
तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है ये दिल , खुशनसीब## हैं वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है ♡????
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , कहीं मुझे तुमसे प्यार## तो नहीं हो गया ♡♡♡♡
क्यों भूल जाती हो समझ कर सपना रात का कभी तो पूरा कर दो ख्वाब## मेरे प्यार का ???? ????
बातें चाहे कम होती है फिर भी तू मेरे दिल## के पास होती है ♡????
लोग हमे पागल कहते है, उन्हें क्या पता की हम ##प्यार में है !!
हँसाना है… रुलाना है.. ♡????
सुनना है… सुनाना है.. ♡????
रूठना है….मनाना है.. ♡????##
इस ज़िंदगी का हर लम्हा⏱.. बस तुम्हारे साथ ही बिताना है
मुहब्बत ##में झुकना कोई अजीब बात नहीं; चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
सोचते हैं## जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना।
तू मिले या ना ##मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है॥
- Attitude Quotes in Hindi For Whatsapp
- Buddha Quotes in Hindi – On Life and Happiness.
- Top 100 One-Liner Status in Hindi
- Best 200+ Sharabi Shayari in Hindi
Final Words on I Love you Shayari
We hope that you liked this “ I Love you Shayari 2023, I Love you Shayari in hindi, Status & BEST I Love you Shayari, New I Love you Shayari ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, and more social handles.
Q: 1 What is “I Love You Shayari”?
I Love You Shayari” is a form of romantic poetry or verse that expresses love, affection, and admiration for someone special. It is a popular form of expression in many South Asian countries, particularly in India and Pakistan.
Q: 2 What are some tips for writing “I Love You Shayari”?
Some tips for writing “I Love You Shayari” include using metaphors and similes to convey emotions and create vivid imagery, choosing words that are simple yet powerful, avoiding cliches and overused phrases, and being honest and sincere in expressing one’s feelings.