Chunav Shayari in Hindi | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी

5/5 - (1 vote)

Chunav Shayari in Hindi : चुनाव से कुछ पहले नेता जगह – जगह घूम कर वोट के लिए जनता से अपने वादों के दम पर अपील करता है. तो दोस्तों यही अपील करने के लिए भाषण के दौरान बहुत से अच्छे – अच्छे Chunav Shayari in Hindi, वोट के लिए अपील शायरी की आवश्यकता पड़ती। आपके इसी आवश्यकता को देखते हुए. हमने कुछ चुनिंदा जबरदस्त चुनाव शायरी (Chunav Shayari) लेकर हाज़िर है. जो आपको जरूर पसंद आएगा

Chunav Shayari in Hindi
Chunav Shayari in Hindi

दोस्तों इसमें हमने चुनाव से पहले और चुनाव जितने के बाद की दोनों शायरी ऐड किये है. जिसमे प्रत्यशी जीत के बाद काम करेगा उसकी घोषणा एक पोस्टर के जरिये से जनता तक पहुंचाता है। उस पोस्टर में शायरी भी लिखी रहती हैं। हमने यह पोस्ट वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi, चुनाव पर शायरी 2021 खास उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लिखी है. हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं  “चुनाव पर शायरी 2021


Table of Contents

वोट के लिए अपील शायरी


वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

आपके हर आदेश को मैं क़ुबूल करता हूँ.
क्षेत्र के विकास को अपना उसूल समझता हूँ.
हाथ जोड़कर आप सभी क्षेत्रवासियों से मेरे
पक्ष में वोट के लिए अपील करता हूँ

वोट के लिए अपील शायरी

बेस्ट वोट के लिए अपील शायरी

 वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

क्षेत्र के विकास के लिए यही दलील है.
वोट देकर मेरा साथ देना आप सभी से मेरी यही अपील

वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी हिंदी में

वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

विकास के लिए लेकर अपनी दलील लाया हूँ
आपके हक़ के लिए बनकर वकील आया हूँ
क्षेत्र की निरंतर प्रगति के लिए समर्पण भाव से
आप सबसे वोट के लिए करने अपील आया हूँ

वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी – चुनावी शायरी 2021

वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

करेंगे नहीं कभी भी अपने पद का अपमान
पूरे करेंगे क्षेत्रवासियों के हर अधूरे अरमान
गांव के विकास की इस बार नई गाथा लिखेंगे
हमारे पक्ष में चाहिए आपसे भारी मतदान

वोट के लिए अपील शायरी

न्यू वोट के लिए अपील शायरी – हर पल रहेगा एक ही प्रयास

वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

हर पल रहेगा एक ही प्रयास
गांव की तरक्की गांव का विकास

वोट के लिए अपील शायरी

भ्रष्टाचार – वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

ग्राम प्रधान के पद के लिए,
चयन करो उचित उम्मीदवार का
गांव से कुशासन को मिटाने के लिए
इस बार गला दबाओ भ्रष्टाचार का

वोट के लिए अपील शायरी

गांव का विकास – वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi | जबरदस्त चुनावी शायरी | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

उठाएँगे आवाज़ गाँव के विकास की
हर ग़रीब के लिए आवास की
करते हैं आप सब से वादा, टूटने नहीं देंगे 
डोर आप सबके विश्वास की

वोट के लिए अपील शायरी

आवाज उठेगी हर गांव की – वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी,
वोट के लिए अपील शायरी

आवाज़ उठेगी हर गाँव की
दर्द मिटेगी हर पाँव की
प्रधान पद हेतु हमें ज़रूरत है
युवाओं के जोश और बुजुर्गों की छांव की

वोट के लिए अपील शायरी

जनता का विकास – वोट के लिए अपील शायरी

वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

जनता को है पूरा विश्वास
इस बार होगा क्षेत्र का विकास

वोट के लिए अपील शायरी

लेटेस्ट वोट के लिए अपील शायरी 2021

वोट के लिए अपील शायरी
वोट के लिए अपील शायरी

अगर गाँव और क्षेत्र को करना है विकसित
तो ऐसे ग्राम प्रधान का चुनाव करो जो हो शिक्षित

वोट के लिए अपील शायरी

Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी


प्रधान पद के लिए शायरी, Pradhan Chunav Shayari in Hindi
प्रधान पद के लिए शायरी

विकास के लिए जिनकी कोई हद नहीं
सिर्फ़ वादे करना जिनका मक़्सद नहीं
साफ़ नियत स्वच्छ छवि पहचान है
इनकी इमानदारी से बड़ा कोई क़द नहीं

व्यक्तित्व में ईमानदारी – प्रधान पद के लिए शायरी

Pradhan Chunav Shayari in Hindi - प्रधान पद के लिए शायरी
Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी

नेतृत्व में विकास व्यक्तित्व में ईमानदारी
समाज सेवा की रखते हैं हर पल तैयारी
प्रधान के लिए इस बार कर दी उम्मीदवारी
साथ देने की जनता ने उठा ली ज़िम्मेदारी

गांव का बचाव – प्रधान पद के लिए शायरी

 Pradhan Chunav Shayari in Hindi - प्रधान पद के लिए शायरी
Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी

हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो
ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो

प्रधान पद के लिए बेहतरीन हिंदी शायरी

  Pradhan Chunav Shayari in Hindi - प्रधान पद के लिए शायरी
Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी

प्रधान के पद हेतु उम्मीदवार कई हैं
जब तक चुनाव हैं तब तक ईमानदार कई हैं
समाज सेवा में जिनका रत्ती भर भी योगदान नहीं
ऐसे ऐसे चुनावों में सेवादार कई हैं

प्रधान पद की गरिमा – प्रधान पद के लिए शायरी

Pradhan Chunav Shayari in Hindi प्रधान पद के लिए शायरी 4 1 2
Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी

प्रधान के पद की गरिमा को बना के रखेंगे
भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार का हिसाब रखेंगे
मौका मिला अगर जनता के आशीर्वाद से
तो विकास से पंचायत को चमका के रखेंगे

प्रधान पद के लिए शायरी

Pradhan Chunav Shayari in Hindi

वोट देती बार रखना ध्यान
ईमानदार प्रत्याशी ही बने प्रधान

प्रधान पद के लिए शायरी

Pradhan pad ke liye Chunav Shayari Hindi me

गांव की सरकार आपके हाथ होगी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी

प्रधान पद के लिए शायरी

Chunav Shayari in Hindi – चुनावी शायरी 2021


 Chunav Shayari in Hindi - चुनाव पर शायरी 2021
Chunav Shayari in Hindi – चुनाव पर शायरी 2021

डालें वोट, बूथ पर जाए। 
लोकतंत्र का पर्व मनाए।।

Chunav Shayari in Hindi
 Chunav Shayari in Hindi - चुनाव पर शायरी 2021
Chunav Shayari in Hindi – चुनाव पर शायरी 2021

वंचित शोषित वर्गों को झमेला मत समझना
रोज़गार के साधन को इनके ठेला मत समझना
गरीबों वंचितों शोषितों की बुलंद आवाज़ हूँ
ईमानदार हूँ इसीलिए अकेला मत समझना

Chunav Shayari in Hindi
  Chunav Shayari in Hindi - चुनाव पर शायरी 2021
Chunav Shayari in Hindi – चुनाव पर शायरी 2021

राज करने की अपनी कोई नीयत नहीं
समाज सेवा से बढ़कर कोई इन्सानियत नहीं

Chunav Shayari in Hindi
Chunav Shayari in Hindi चुनाव पर शायरी 2021 2 1 1
Chunav Shayari in Hindi – चुनाव पर शायरी 2021

हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ
ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन आऊँ
बन के नेता नेतागिरी करने का शौक़ नहीं मुझे
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ

Chunav Shayari in Hindi
 Chunav Shayari in Hindi - चुनाव पर शायरी 2021
Chunav Shayari in Hindi – चुनाव पर शायरी 2021

भ्रष्टाचार पर वार होगा
जीतेगा वही जो ईमानदार होगा

Chunav Shayari in Hindi

चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,
तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा.

Chunav Shayari in Hindi

बड़े हो या जवान। 
सभी करें मतदान।।

Chunav Shayari in Hindi

ईमान में जिसके इमानदारी है
काम में जिसके ज़िम्मेदारी है
ऐसी साफ-सुथरी छवि वालों को
चुनाव जिताने में समझदारी है

Chunav Shayari in Hindi

दिल जीतना आसान मत समझना
मतदाता को नादान मत समझना
जागरूक हो गई है गाँव की जनता
चुनाव जीतने का सामान मत समझना

Chunav Shayari in Hindi

चुनावी रैलियों में हाथ हिलाते नज़र आते हैं
झूठे सपने जनता को दिखाते नज़र आते हैं
नेताओं के जाने कितने रूप हैं चुनाव आते ही
जनता के पैरों में सर झुकाते नज़र आते हैं

Chunav Shayari in Hindi

गांव की सरकार आपके हाथ होगी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी

Chunav Shayari in Hindi

शस्त्र नहीं उठाओगे तो
अपना राष्ट्र खो दोगे और
अगर शास्त्र नहीं पढ़ोगे
तो अपनी संस्कृति खो दोगे।

Chunav Shayari in Hindi

जब चुनाव का माहौल गरम हो जाता है,
तब नेता जी का स्वभाव नरम हो जाता है.

Chunav Shayari in Hindi

नेताओं ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,
बेजान इमारतों को भी हिन्दू मुसलमान कर दिया.

Chunav Shayari in Hindi

We hope that you liked our collection of Chunav Shayari in Hindi | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी and Facebook or in any Social Networking Site or app, and stay connected with us for more updates!

Leave a Comment