Chunav Shayari in Hindi : चुनाव से कुछ पहले नेता जगह – जगह घूम कर वोट के लिए जनता से अपने वादों के दम पर अपील करता है. तो दोस्तों यही अपील करने के लिए भाषण के दौरान बहुत से अच्छे – अच्छे Chunav Shayari in Hindi, वोट के लिए अपील शायरी की आवश्यकता पड़ती। आपके इसी आवश्यकता को देखते हुए. हमने कुछ चुनिंदा जबरदस्त चुनाव शायरी (Chunav Shayari) लेकर हाज़िर है. जो आपको जरूर पसंद आएगा

दोस्तों इसमें हमने चुनाव से पहले और चुनाव जितने के बाद की दोनों शायरी ऐड किये है. जिसमे प्रत्यशी जीत के बाद काम करेगा उसकी घोषणा एक पोस्टर के जरिये से जनता तक पहुंचाता है। उस पोस्टर में शायरी भी लिखी रहती हैं। हमने यह पोस्ट वोट के लिए अपील शायरी, Chunav shayari in hindi, चुनाव पर शायरी 2021 खास उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लिखी है. हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं “चुनाव पर शायरी 2021“
वोट के लिए अपील शायरी

आपके हर आदेश को मैं क़ुबूल करता हूँ.
वोट के लिए अपील शायरी
क्षेत्र के विकास को अपना उसूल समझता हूँ.
हाथ जोड़कर आप सभी क्षेत्रवासियों से मेरे
पक्ष में वोट के लिए अपील करता हूँ
बेस्ट वोट के लिए अपील शायरी

क्षेत्र के विकास के लिए यही दलील है.
वोट के लिए अपील शायरी
वोट देकर मेरा साथ देना आप सभी से मेरी यही अपील
वोट के लिए अपील शायरी हिंदी में

विकास के लिए लेकर अपनी दलील लाया हूँ
वोट के लिए अपील शायरी
आपके हक़ के लिए बनकर वकील आया हूँ
क्षेत्र की निरंतर प्रगति के लिए समर्पण भाव से
आप सबसे वोट के लिए करने अपील आया हूँ
वोट के लिए अपील शायरी – चुनावी शायरी 2021

करेंगे नहीं कभी भी अपने पद का अपमान
वोट के लिए अपील शायरी
पूरे करेंगे क्षेत्रवासियों के हर अधूरे अरमान
गांव के विकास की इस बार नई गाथा लिखेंगे
हमारे पक्ष में चाहिए आपसे भारी मतदान
न्यू वोट के लिए अपील शायरी – हर पल रहेगा एक ही प्रयास

हर पल रहेगा एक ही प्रयास
वोट के लिए अपील शायरी
गांव की तरक्की गांव का विकास
भ्रष्टाचार – वोट के लिए अपील शायरी

ग्राम प्रधान के पद के लिए,
वोट के लिए अपील शायरी
चयन करो उचित उम्मीदवार का
गांव से कुशासन को मिटाने के लिए
इस बार गला दबाओ भ्रष्टाचार का
गांव का विकास – वोट के लिए अपील शायरी

उठाएँगे आवाज़ गाँव के विकास की
वोट के लिए अपील शायरी
हर ग़रीब के लिए आवास की
करते हैं आप सब से वादा, टूटने नहीं देंगे
डोर आप सबके विश्वास की
आवाज उठेगी हर गांव की – वोट के लिए अपील शायरी

आवाज़ उठेगी हर गाँव की
वोट के लिए अपील शायरी
दर्द मिटेगी हर पाँव की
प्रधान पद हेतु हमें ज़रूरत है
युवाओं के जोश और बुजुर्गों की छांव की
जनता का विकास – वोट के लिए अपील शायरी

जनता को है पूरा विश्वास
वोट के लिए अपील शायरी
इस बार होगा क्षेत्र का विकास
लेटेस्ट वोट के लिए अपील शायरी 2021

अगर गाँव और क्षेत्र को करना है विकसित
वोट के लिए अपील शायरी
तो ऐसे ग्राम प्रधान का चुनाव करो जो हो शिक्षित
Pradhan Chunav Shayari in Hindi – प्रधान पद के लिए शायरी

विकास के लिए जिनकी कोई हद नहीं
सिर्फ़ वादे करना जिनका मक़्सद नहीं
साफ़ नियत स्वच्छ छवि पहचान है
इनकी इमानदारी से बड़ा कोई क़द नहीं
व्यक्तित्व में ईमानदारी – प्रधान पद के लिए शायरी

नेतृत्व में विकास व्यक्तित्व में ईमानदारी
समाज सेवा की रखते हैं हर पल तैयारी
प्रधान के लिए इस बार कर दी उम्मीदवारी
साथ देने की जनता ने उठा ली ज़िम्मेदारी
गांव का बचाव – प्रधान पद के लिए शायरी

हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो
ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो
प्रधान पद के लिए बेहतरीन हिंदी शायरी

प्रधान के पद हेतु उम्मीदवार कई हैं
जब तक चुनाव हैं तब तक ईमानदार कई हैं
समाज सेवा में जिनका रत्ती भर भी योगदान नहीं
ऐसे ऐसे चुनावों में सेवादार कई हैं
प्रधान पद की गरिमा – प्रधान पद के लिए शायरी

प्रधान के पद की गरिमा को बना के रखेंगे
प्रधान पद के लिए शायरी
भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार का हिसाब रखेंगे
मौका मिला अगर जनता के आशीर्वाद से
तो विकास से पंचायत को चमका के रखेंगे
Pradhan Chunav Shayari in Hindi
वोट देती बार रखना ध्यान
प्रधान पद के लिए शायरी
ईमानदार प्रत्याशी ही बने प्रधान
Pradhan pad ke liye Chunav Shayari Hindi me
गांव की सरकार आपके हाथ होगी
प्रधान पद के लिए शायरी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी
Chunav Shayari in Hindi – चुनावी शायरी 2021

डालें वोट, बूथ पर जाए।
Chunav Shayari in Hindi
लोकतंत्र का पर्व मनाए।।

वंचित शोषित वर्गों को झमेला मत समझना
Chunav Shayari in Hindi
रोज़गार के साधन को इनके ठेला मत समझना
गरीबों वंचितों शोषितों की बुलंद आवाज़ हूँ
ईमानदार हूँ इसीलिए अकेला मत समझना

राज करने की अपनी कोई नीयत नहीं
Chunav Shayari in Hindi
समाज सेवा से बढ़कर कोई इन्सानियत नहीं

हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ
Chunav Shayari in Hindi
ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन आऊँ
बन के नेता नेतागिरी करने का शौक़ नहीं मुझे
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ

भ्रष्टाचार पर वार होगा
Chunav Shayari in Hindi
जीतेगा वही जो ईमानदार होगा
चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,
Chunav Shayari in Hindi
तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा.
बड़े हो या जवान।
Chunav Shayari in Hindi
सभी करें मतदान।।
ईमान में जिसके इमानदारी है
Chunav Shayari in Hindi
काम में जिसके ज़िम्मेदारी है
ऐसी साफ-सुथरी छवि वालों को
चुनाव जिताने में समझदारी है
दिल जीतना आसान मत समझना
Chunav Shayari in Hindi
मतदाता को नादान मत समझना
जागरूक हो गई है गाँव की जनता
चुनाव जीतने का सामान मत समझना
चुनावी रैलियों में हाथ हिलाते नज़र आते हैं
Chunav Shayari in Hindi
झूठे सपने जनता को दिखाते नज़र आते हैं
नेताओं के जाने कितने रूप हैं चुनाव आते ही
जनता के पैरों में सर झुकाते नज़र आते हैं
गांव की सरकार आपके हाथ होगी
Chunav Shayari in Hindi
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी
शस्त्र नहीं उठाओगे तो
Chunav Shayari in Hindi
अपना राष्ट्र खो दोगे और
अगर शास्त्र नहीं पढ़ोगे
तो अपनी संस्कृति खो दोगे।
जब चुनाव का माहौल गरम हो जाता है,
Chunav Shayari in Hindi
तब नेता जी का स्वभाव नरम हो जाता है.
नेताओं ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,
Chunav Shayari in Hindi
बेजान इमारतों को भी हिन्दू मुसलमान कर दिया.
We hope that you liked our collection of Chunav Shayari in Hindi | चुनाव पर शायरी 2021 | वोट के लिए अपील शायरी and Facebook or in any Social Networking Site or app, and stay connected with us for more updates!
Final Words on Chunav Shayari
We hope that you liked this “ Chunav Shayari 2023, Chunav Shayari in hindi Chunav Status & Best Chunav Shayari 2023, युवा चुनाव शायरी ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, and more social handles.
Q.1 What is Chunav Shayari?
Chunav Shayari is a type of poetry that is popular during elections in India. These are poems that are often humorous and satirical in nature and are used to comment on the political situation and the candidates contesting the elections.
Q.2 Are there any famous Chunav Shayars?
Yes, there are many famous Chunav Shayars in India. Some of the most well-known ones include Rahat Indori, Anwar Jalalpuri, and Dr. Kumar Vishwas. These poets have gained popularity for their witty and insightful commentary on politics and society through their poetry.