Riddles in hindi with answers. If you are searching for the latest collection of Hindi Riddles with Answer, Best Paheliyan in Hindi with Answer, Funny Riddles for Kids, riddles for kids in hindi, Riddles and Answers for Kids and Children, Paheli in Hindi,
riddles in hindi, funny riddles in hindi with answers, Hindi Paheliyan with Answer for School, Maths Paheli, Mind Puzzle, Riddles for Kids, Riddles in English, Easy Riddles for Kids, Riddles and Answers for Kids, Funny Riddles for entertainment, then we must say you are on the right place.
100+ Best New Hindi Paheli With Answer 2023
Here is the huge and free collection of Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan with Answer, Funny Riddles for Kids, Funny Riddles and Answers for Kids and Children, Paheli in Hindi, Hindi Paheli, Riddles in Hindi for Kids, Hindi Paheliyan with Answer for School, Maths Paheli, Mind Puzzle, Riddles for Kids, Riddles in English, Easy Riddles for Kids, Riddles and Answers for Kids, Funny Riddles. So enjoy it :
50 riddles in hindi with answers । riddles in hindi
ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती?
उत्तर :- ठोकर
आपकी किस सिस्टर के पति को आप जीजा नहीं कह सकते हैं?
उत्तर :- नर्स
ऐसा क्या है जिसके दुकानें भी हैं कॉलेज भी है स्टोर भी है और तो और स्टूडेंट भी है?
उत्तर :- मेडिकल
ऐसा कौन सा दान है जो अमीर और गरीब दोनों ही करते हैं?
उत्तर :- मतदान और कन्यादान
दोहरी पोशाक, दिल गोरा चिट्टा साफ ?
उत्तर :- नारियल
ऐसी कौन सी लड़की है जिसके सर पर ताज होता है?
उत्तर :- लॉन्ग
कौन सा पक्षी हाथी को भी लेकर उड़ सकता है?
उत्तर :- सहदुल नामक पक्षी
नाम फल का भार हल्का मीठा है मजेदार नाम बतला दो यार|
उत्तर :- सेब
तीन कोण तीन भुजाएं है भरा मसाला पेट अभी गर्म है फिर खा लेना कर लो थोड़ी बेड?
उत्तर :- समोसा
क्रिकेट का मक्का किस खेल मैदान को कहा जाता है?
उत्तर :- लॉर्ड का मैदान जो कि लंदन में है
funny riddles in hindi with answers
एक किले में नौ दस परियां आपस में शेर जोड़ के खड़ीया ?
उत्तर :- नारंगी या संतरा
प्रताप ने कुंबले से पेप्सी लाने के लिए कहा कुंबले पेप्सी की एक बोतल लेकर आ गया लेकिन सीधा सचिन के पास चला गया बताओ क्यों?
उत्तर :- क्योंकि तेंदुल ओपनर है
वह कौन है जिसके पास 4 उंगलियां और एक अंगूठा है लेकिन अगर उसकी किसी भी उंगली या अंगूठे को काट दिया जाए तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है?
उत्तर :- दस्ताना
खाने में आता हूं काम उल्टा सीधा एक समान बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर :- डालडा और चम्मच
है तो वह रात की रानी आंखों से उसके टपके पानी क्या है मेरा नाम बताओ तो जाने?
उत्तर :- मोमबत्ती
लाल लाल रंग मेरा पीठ है लहरें दार काटो तो अंदर मिले बैठा पहरेदार?
उत्तर :- छुहारा
वह क्या है जो सुख आते वक्त गीला हो जाता है?
उत्तर :- तोलिया
ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़के खाते हैं और लड़कियां पहनती है?
answer : लॉन्ग
ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की शादी से पहले नहीं पहन सकती है?
उत्तर :- मंगलसूत्र
बगैर लाइट के ऐसी कौन सी चीज है जो जलती और बुझती रहती है?
उत्तर :- जुगनू
जितना आप उसमें से निकालेंगे वह उतना ही बढ़ता जाएगा?
उत्तर :- गड्ढा
riddles for kids in hindi
हमने देखा जहां जहां मिली घूमती वहां वहां?
उत्तर :- नजर
ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चल नहीं सकते हैं?
उत्तर :- केले का पेड़
मार्केट से खरीदो तो मैं होता हूं काला मुझ से काम लो तो मैं हो जाता हूं लाल काम के बाद मैं हो जाता हूं सफेद बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर :- कोयला
पीला पीला ढीला ढीला चीर दिया गिला गिला अंदर बाहर है चमकीला सबको भाता बड़ा रसीला?
उत्तर :- आम
मैं हमेशा आसमान और धरती के बीच ही रहता हूं हमेशा आपसे दूर ही रहता हूं अगर मुझे कोई पकड़ना चाहता है तो मैं और भी दूर भाग जाता हूं?
उत्तर :- द होरिजिन क्षितिज
कान ऐठो गाता कौन तुम्हारा मन बहलाता कौन?
उत्तर :- रेडियो
जंगल में है इसका माइक का गांव शहर है इसका ससुराल जब घर पर आ गई दुल्हन उठ चला सारा बवाल?
उत्तर :- झाड़ू
जो मुझे बनाता है वही मुझे सुन पाता है बताओ कौन हूं मैं?
उत्तर :- सोच या विचार
वह कौन सी चीज है जो रातो रात मर जाती है?
उत्तर :- मोमबत्ती
ऐसा कब होता है जब आप लाल पर चलते हो और हरे पर रुक जाते हो?
उत्तर :- जब आप तरबूज खाते हैं
आगे नागिन भागी जाए पीछे अंडा देती जाए?
funny riddles with answers
उत्तर :- सुई
संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?
उत्तर :- हमिंग बर्ड
गोल गोल चेहरा पेट से है रिश्ता मेरा ?
उत्तर :- रोटी
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप बिना हाथ लगाए रोक सकते हैं?
उत्तर :- सांस
काली चादर में चावल बंधे दिन में गायब रात को खुले?
उत्तर :- तारे
एक बहादुर ऐसा वीर गाना गाकर मारे तीर?
उत्तर :- मच्छर
छोटे बड़े सभी को भाए भुज सके तो भुज गोल मटोल रंग है पीला पेट में दाढ़ी मूछ?
उत्तर :- आम
ऐसा कौन सा काम है जो लड़के करते हैं और लड़कियों को मजा आता है?
उत्तर :- उनकी तारीफ
ऐसा कौन सा दान है जिसे इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?
उत्तर :- अंगदान
Best Hindi riddles with answers 2023
वह कौन सी चीज है जो अगर चलते-चलते थक तो उसकी गर्दन काटने पर वह वापस चलने लगते हैं?
उत्तर :- पेंसिल
वह क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वह भी उठ जाती है?
उत्तर :- आपकी पलकें
वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती है?
उत्तर :- उम्र
ऐसी कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
उत्तर :- उम्र
वह क्या है जिसे आप एक बार खा कर वापस नहीं खाना चाहते मगर फिर भी खाते हैं?
उत्तर :- धोखा
एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है?
उत्तर :- अपना नाम
ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत नहीं है?
उत्तर :- स्क्रुड्राइवर
ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं फिर भी उठती है?
उत्तर :- पतंग
वह क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं पर पकड़ नहीं सकते?
उत्तर :- परछाई
वह क्या है जो आपके कुछ भी बोलने से टूट जाती है?
उत्तर :- खामोशी
200+ दिमाग तेज करने वाली पहेलियां । Dimagi Paheliyan With Answer 2023
COMMON SENSE RIDDLES HINDI, PUZZLES IN HINDI
1. BULB
एक कमरा है जिसमें तीन बल्ब है और वह तीनों बल्ब की स्विच कमरे के बाहर लगे हैं कमरा पूरी तरह से बंद है कमरे के अंदर से रोशनी बाहर की तरफ बिल्कुल नहीं दिखती आपको बताना है कि जो बाहर तीन स्विच लगे हैं उनमें से कौन सा स्विच कमरे के अंदर के कौन से बल्ब का है आप कमरे का दरवाजा केवल एक बार खोल सकते हैं और जो बाहर लगे स्विच हैं उसे आप दरवाजा खोलने से पहले कितनी बार भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं लेकिन दरवाजा खोलने से पहले केवल एक बटन ऑन होना चाहिए बाकी के दो बटन ऑफ होनी चाहिए और फिर कमरे का दरवाजा खोलकर आपको बताना है कि कौन सा बल्ब का कौन सा बटन है .
answer : – बाहर तीन बटन लगे हैं सबसे पहले आपको बटन नंबर 1 को 10 मिनट तक ऑन करके रखना है और फिर उसको ऑफ कर देना है और बटन नंबर 2 को on करके कमरे का दरवाजा खोल देना है जो बल्ब जल रहा होगा उसका बटन नंबर दो होगा बाकी के दो बल्ब जल नहीं रहे होंगे फिर आपको करना यह है कि जो दोनों बल्ब जल नहीं रहे उन्हें छूना है जो बल्ब गर्म होगा उसका बटन नंबर 1 होगा और जो बल्ब ठंडा होगा उसका बटन नंबर तीन होगा
2.A PING-PONG BALL IN A HOLE
आप पिंग पोंग बॉल से खेल रहे थे अचानक आपकी बोल एक पाइप के अंदर चली गई जिसे आप हिला नहीं सकते और ना ही उसे उल्टा करके अपनी बोल को उसमे से निकाल सकते हैं और उस पाइप की गहराई 1 फीट है आपके पास उस समय केवल तीन चीजें हैं अपने जूतों के धागे एक टेनिस पेडल और एक पानी की बोतल जो बोतल है वह उस पाइप में बिल्कुल भी फिट नहीं होता तो आप उस पिंग पोंग बॉल को कैसे निकालोगे ?
answer :- इसका उत्तर दोस्तों काफी आसान है यहां पर आपके पास जो तीनों चीज उनमें से कोई भी चीज आपकी मदद नहीं करेगी आपको करना यह है कि जो आप की पानी की बोतल है उनमें से जो पानी है उसे आपको पाइप में डालना है जिसकी वजह से पानी जब नीचे जाएगा तो बोल अपने आप ऊपर आ जाएगी और उस पाइप से बाहर निकल जाएगी
3.A MAN IN AN ELEVATOR
एक आदमी है जो कि13th फ्लोर पर रहता है जब वह सुबह काम पर जाता है तो वह 13th फ्लोर से सीधा फर्स्ट फ्लोर पर लिफ्ट से उतरता है और अपने काम पर चला जाता है और जब घर वापस आता है तो अगर बारिश का मौसम होता है या फिर उसके साथ उस लिफ्ट में और भी लोग होते हैं तो वह सीधा 13th फ्लोर तक चला जाता है लेकिन अगर कोई और मौसम होता है और लिफ्ट में उसके साथ कोई भी नहीं होता तो वहां पहले 7th फ्लोर तक लिफ्ट से जाता है और उसके बाद सीढ़ियों से आप बता सकते हैं ऐसा क्यों?
answer:- क्योंकि वहां आदमी बोना है जिसकी वजह से जब वह घर वापस आता है और उसके साथ अगर कोई होता है तो वह उन्हें कह देता है कि आप हर 13th फ्लोर का बटन दबा दें और वह 13th फ्लोर पर चला जाता है और बारिश के मौसम में उसके पास छाता होता है जिससे वह बटन दबा लेता है लेकिन बाकी के मौसम मैं 7th फ्लोर तक ही लिफ्ट से जा सकता है क्योंकि उसका हाथ उसके ऊपर पहुंचता नहीं
4.THE BALL
आप गेंद को अपने से 10 मीटर दूर फेंकते हैं और वह वापस आपके पास आ जाती है उस गेंद को कोई भी छूता नहीं है या फिर उस गेंद में कोई भी रबड़ नहीं लगा जिसकी मदद से वह आपके पास आ रहा है तो आखिर ऐसा कैसे मुमकिन हो रहा है ?
answer:- आप उस गेंद को आसमान की तरफ फेंक रहे हैं
5.THE MAGNET
आप एक कमरे में हैं जहां पर लोहे का कोई भी पदार्थ नहीं है केवल दो रोड को छोड़कर उनमें से एक रोड magnet का है . आप कैसे पता लगाएंगे कि कौन सा रोड magnet का है
answer:- आप उनमें से एक रोड को ले और उसके एक छोर को दूसरे रोड के बीचोबीच टच करें अगर दूसरा रोड पहले रोड से चिपक जाता है तो पहला रोड जो कि आपके हाथ में है वह magnetic रोड है . जो असली magnet होता है उसमें चुंबकीय शक्ति केवल दोनों कोने में होता है बीच में नहीं तो अगर वह नहीं चिपकता मतलब साफ था कि जो आपके हाथ में rod है वह लोहे की रोड है और नीचे वाली चुंबक वाली
6. BACTERIYA
एक कटोरी में एक बैक्टीरिया है जो कि हर मिनट में दुगना हो रहा है यानी पहले मिनट में 2 दूसरे मिनट में 4 तीसरे मिनट में 8 अगर वह कटोरा 12:35 मिनट पर आधा भरा है बैक्टीरिया से तो वह कटोरा पूरा बैक्टीरिया से कितने मिनट में भरेगा ?
answer :- 12:36 मिनट पर
7.WISH
अनिल और अंकित घोड़े से रेस लगा रहे थे अनिल का घोड़ा धीमा दौड़ता था और अंकित का घोड़ा बहुत तेज दौड़ता था रेस शुरू होने से पहले अंकित ने अनिल से बोला कि तुम मुझसे एक wish मांगो और वह wish में जरूर पूरा करूंगा . अनिल उससे wish मांगता है और वह रेस अनिल जीत जाता है जिसका घोड़ा काफी धीमा दौड़ता था बताइए कैसे ?
answer :- अनिल अंकित से यह wish मांगता है कि वह आपस में अपना घोड़ा बदल ले
- Best 1000+ Good Morning Shayari
- Best Dosti Shayari । Dosti Shayari In Hindi 2023
- Top 200+ Motivational Quotes In Hindi
- Islamic Shayari । Islamic Shayari In Urdu । Islamic Shayari 2 Line
दोस्तों में आपका शुक्रिया अदा करते हैं कि आप यहां पर आए और आपने 50 majedar paheliyan with answer | 50 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित का आनंद लिया अगर आपको यह सारी पहेलियां पसंद आई है और दोस्तों जिन पहेलियों के उत्तर आपको पता थे उन्हें कमेंट में जरूर लिखें इसके अलावा दोस्तों आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें आप इसे व्हाट्सएप पर फेसबुक पर बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं
Thanks for visiting friends. We finally hope guys you all enjoyed all the above latest collection of Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan with Answer, Funny Riddles for Kids , Funny Riddles and Answers for Kids and Children, Paheli in Hindi, Hindi Paheli, Riddles in Hindi for Kids, Hindi Paheliyan with Answer for School, Maths Paheli, Mind Puzzle, Riddles for Kids, Riddles in English, Easy Riddles for Kids, Riddles and Answers for Kids, Funny Riddles. If you really enjoyed this collection then don’t forget to appreciate our efforts in the comments below.