150+ Reality Life Quotes in Hindi

5/5 - (6 votes)

Reality Life Quotes in Hindi : After Motivational Quotes in Hindi & Sharabi Shayari, Today We are Sharing reality of life quotes in hindi, life reality motivational quotes in hindi in with You. In this fast growing world, mostly people forget the purpose of their life. So, Here We have a Collection Reality Life Quotes in Hindi for You. Life is all about the Dreams & Life is 99% full of Dreams.

These Life Quotes in Hindi will Help you to achieve of goal. If You don’t have a Goal in your Life. You’ll never understand meaning of Life. We recently updated Best Inspirational Shayari in Hindi.

Reality Life Quotes in Hindi

Reality Life Quotes in Hindi
Reality Life Quotes in Hindi

जब तक आप कुछ अलग नहीं करते,
तब तक आप कुछ अलग नहीं पाएंगे

जो आपकी जिंदगी को बेहतर नहीं बना सकता,
वह उसे बर्बाद जरूर कर सकता है

वक़्त अच्छा ज़रूर आता है ; मगर वक़्त पर ही आता है.

“जीवन में खुश रहने का एक ही मन्त्र है,
उम्मीद केवल खुद से करे, किसी और से नहीं।”

“अकड़ तो सब में ही होती है,
पर झुकता वही है जिसे, रिश्ते की फ़िक्र होती है।”

Best Reality Life Quotes in Hindi
Best Reality Life Quotes in Hindi

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो ,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी।

बस अपने मन को मजबूत रखिये ,
ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी।

Reality of Life Quotes in Hindi

Reality of Life Quotes in Hindi
Reality of Life Quotes in Hindi

पांच रुपये के नोट सी हो गई है जिन्दगी चलती है मगर फटे हाल मे.

जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि….नजारों की जरुरत होति है.

आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है जिसका मिलना मुश्किल हो.

New Reality of Life Quotes in Hindi
New Reality of Life Quotes in Hindi

कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए,
और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

When A Problem Arises, Take A Moment To Listen To Your Heart.

Deep Reality of Life Quotes in Hindi

Deep Reality of Life Quotes in Hindi
Deep Reality of Life Quotes in Hindi

रिश्ता अक्सर वही लाजबाब होता है
जो ज़माने की मजबूरियों से नही दिल के ज़ज्बातों से जन्मा हो

If You Think You Can Win, You Can Win. Faith Is Necessary To Victory.

बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती.

दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना क्योंकि उम्मीदों से ही बनते हैं आशियाना.

वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक, वक़्त कभी खुद को बदलते नहीं थकता.

Buddha Reality Life Quotes in Hindi

Buddha Reality Life Quotes in Hindi
Buddha Reality Life Quotes in Hindi

हम वह है? जो हम सोचते हैं।
हमारा उदय हमारे विचारों के साथ हुआ है।
अपने विचारों के साथ, हम दुनिया बनाते हैं।

हम वह है? जो हम सोचते हैं।
हमारा उदय हमारे विचारों के साथ हुआ है।
अपने विचारों के साथ, हम दुनिया बनाते हैं।

आपको निराश करने के लिए लोगों को दोष न दें।
अपने आप को उनसे बहुत अधिक अपेक्षा के लिए दोषी ठहराएं।

जीवन में आपका उद्देश्य आपका उद्देश्य खोजना है
और अपना पूरा दिल और आत्मा उसे देना है।

किसी भी समस्या से दूर भागना ही समाधान से दूरी बढ़ाएगा,
इसका सामना करेगा और इसे खत्म करेगा।

यदि आप गहराई से निरीक्षण करते हैं,
तो सब कुछ आपका शिक्षक है।

अपनी कमजोरी दुनिया को कभी न दिखाएं।
क्योंकि दुनिया इसके साथ खेलने के लिए बहुत इच्छुक है

Buddha Quotes On Life In Hindi

Buddha Quotes On Life In Hindi
Buddha Quotes On Life In Hindi

किसी से ईर्ष्या न करें। किसी के साथ प्रतिस्पर्धा मत करो।
बस अपने आप का सबसे अच्छा संस्करण होने पर ध्यान दें।

खुश लोग अपने भीतर की दुनिया का निर्माण करते हैं,
दुखी लोग अपनी बाहरी दुनिया को दोष देते हैं।

हमारे अंधेरे क्षणों के दौरान हमें प्रकाश को देखने
के लिए ध्यान केंद्रित करना चाहिए |

समझो कि तुम कुछ भी नहीं। आपके आस-पास की हर चीज अस्थायी है,
केवल आपके दिल में प्यार हमेशा के लिए रहेगा।

यदि आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते हैं,
तो आपको सबसे पहले अपना दिमाग बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए।

लोगों को उन विकल्पों के लिए जज न करें जो वे बनाते हैं
जब आप उन विकल्पों को नहीं जानते हैं जिन्हें उन्हें चुनना था।

Life Reality Motivational Quotes in Hindi

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे
तो कोई उस पर विश्वास ना करे.

‪#‎Life‬ में एक ‪#‎partner‬ होना जरुरी है.
वर्ना दिल की बात ‪#‎status‬ पर लिखनी पड़ती है.

अगर सुबहे आपकी उदास रहेंगी ,
तो शामे फिर किस आस में रहेंगी।

ज़िन्दगी विज्ञानं के प्रयोग जैसी है,
जितनी बार प्रयोग करोगे, पेहले से उतने ही बहेतर सफल होगे.

चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये, तो बड़ी तकलीफ देते हैं.

ज़िन्दगी में कामियाब होने के लिए एक बात हमेशा याद रखना
कामियाबी” पहचान बढ़ने से नहीं पहचान बनाने से मिलती है।

Best Reality Life Quotes in Hindi

जब तक आप ”आर्थिक” रुप से मजबूत होते है
तभी तक लोग आपका_हाल चाल पूछते हैं।

Don’T Let Negative & Toxic People Rent Space In Your Head. Raise The Rent And Kick Them Out.

गलती उसी से होती है जो काम करता है, निकम्मो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.

Never Allow Anyone To Beat You Down And Make You Feel Worthless.There No Greater Love Than Self Worth.

इंसान हमेशा ज़िन्दगी में दो चीज़ो से हारता है, पहला वक़्त और दूसरा प्यार. वक़्त कभी किसी का नहो होता और प्यार हर किसी को नहीं मिलता.

Best Reality Life Quotes in Hindi

न मांग कुछ जमाने से ये देकर फिर सुनाते है
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते है

जिम्मेदारियों की अलग खूबी होती हैं,
यह आपको कभी भी बिगड़ने नहीं देती..

ना सुकून है कही ना कही दिलासे है
तन्हा सी जिंदगी में बड़े ही तमाशे है.!!

जिंदगी बहुत लंबी है
दोस्त अभी ओर हादसे होगे
जिन्हे समझते है अपना
उन्ही में सबसे ज्यादा फासले होगे.!!

जनाब दिल टूटा तो दर्द का एहसास हुआ
इस फरेबी जमाने में गम ही अपना हुआ.!!

Reality Life journey Quotes in Hindi

लोग आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं
यह उनका कर्म है आप उन पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं, यह आपका कर्म है।

आपकी बातें सुनने वाले
तो हज़ार मिलेंगे लेकिन..

आपकी ख़ामोशी को सुने,
वो कोई एक ही होगा..

जीवन में अधिकांश समस्याएं दो कारणों से होती हैं
हम बिना सोचे-समझे कार्य करते हैं या हम बिना कार्य
किए ही सोचते रहते हैं।

आप उन चीजों के बारे में तनाव और चिंता
से कुछ हासिल नहीं करते जिन्हें आप नहीं बदल सकते।”

किसी भी क्षण हम कुछ भी खो सकते हैं।
यह सच है। इसे ध्यान में रखते हुए अपने जीवन का नेतृत्व करें।”

Heart touching रियलिटी लाइफ कोट्स in Hindi

बेशक भगवान ने आपको थोड़ा ही दिया है ,
मगर आप भगवान को भक्ति ज़्यादा ही दे।

मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती,
लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

बहुत कोशिश की थी मैंने उसको समझाने की
फिर एक रोज मैंने अपने आप को ही समझा लिया।

तू बात कर या न कर वो तेरी मर्ज़ी।
पर हम तो प्यार तुझ से ही करेंगे यह मेरी मर्जी।

Final Words on Reality Life Quotes in Hindi

We hope that you liked this “ Reality Life Quotes in Hindi 2023, Best Reality Life Quotes in Hindi & life reality motivational quotes in hindi, deep reality of life quotes in hindi ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, and more social handles.

Leave a Comment