10+ Love Letter In Hindi । Love Letter For Girlfriend In Hindi 2023

4.3/5 - (6 votes)

A Love Letter in Hindi, if written with the right feelings of Love, can do wonders for success of your Love life. Kyunki jo aap apni jaban se nahin kah pate vo aap ek khubsurat se Love Letter in Hindi mein kah sakte ho

kyunki vahan Aapke pas Love shayari in Hindi aur Love Quotes in Hindi ko istemal karne ka pura avsar hota hai. dusri bat ye li aapka Love Letter Hindi mein hone ki vajah se aapke man ke sare khaya lat aap achchi tarah se apne girlfriend, boyfriend ya lover tak pahuncha sakte ho kyunki n to aapko ye tension ki koi aapko dekh lega na hi aapki lover ko ye tension ki koi sun lega.

Love Letter for Girlfriend in Hindi
Love Letter for Girlfriend in Hindi

sath hi aap apne Love Letter in Hindi ko apne Girlfriend, boyfriend ya lover ke sms pe bhej sakte ho, whattsapp pe bhej sakte ho aur uske facebook page pe message kar sakte ho. isliye aap hamne jo beautiful love letters in Hindi yahan diye hain unka use karo aur Love letter in Hindi SMS, Love letter in Hindi Story, Love letter in Hindi for Facebook aur Love letter in Hindi for WhatsApp and Love letter in Hindi image ke collection mein se apni pasand ka select karo aur bhej do apne pyar ke pas.

Dua hai ki aapka pyar kamyaab ho aur aapko jaldi hi jawab mein ek I Love You Too ka Lover Letter aa jaye

Love letter in Hindi for Girlfriend । Letter No. – 1

Dear,
Ankita

मेरी जान, मेरी ज़िन्दगी, मेरी हर उम्मीद, मेरा हर सपना हो तुम, और आज मुझे तुम से अपने मन की बात कहनी है… लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है

कि  हर सपना जो हम देखते हैं, हर ख्वाहिश जो हम करतें है वो पूरी नहीं हो पाती ..
मगर ख्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख्वाब देखना तो नहीं छोड़ सकते ना..??
ख्वाब और ख्वाहिश इंसान के जीने वजह हैं ..

जिनके सहारे इंसान जिंदा रहते है अगर किसी की ज़िन्दगी में कोई ख्वाब और किसी को पाने की ख्वाहिश ना हो तो फिर ऐसी ज़िन्दगी ही क्या है भला .. ख्वाब पूरा ना हो वो तो भाग्य की बात है।

कुछ हद तक हमारी कोशिश की कमी की। … लेकिन किसी को पाने की ख्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार की ताकत में कमी होने से ही होता है…
अपने प्यार और अपने मिलन का  जो ख्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा .

हमें कोई नहीं रोक सकता मुझे ये तो नहीं पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढेगी। । लेकिन ऐसा होगा जरुर. क्यूंकि मैंने सुना है कि  अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायनात हमें हमारे प्यार से मिलवाने में हमारा साथ देती है।

अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झुकाना पड़ता है… लेकिन मैं ये नहीं चाहता (चाहती) की हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर ज़माने के आगे झुक जाये.

इसलिए इंतज़ार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखो… एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और और प्यार को मंज़िल मिलेगी। ।

आई लव यू ( I lOVE YOU ANKITA)

Love Letter in Hindi For Boyfriend । Letter No. – 2

Dear,
Ankit

मुझे नहीं पता कि ये लेटर पढ़ने के बाद तुम खुश होंगे या नहीं लेकिन सच बताऊँ तो जब से मैंने तुमको देखा है तो सपने में भी यूं ही आते हो।

कई बार सोचा कि ये सब मन में तो आती रहेंगी धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा लेकिन जब कोई इस तरह से अच्छा लगता है जिसके लिए अपना सबकुछ समर्पण किया जा सके तो फिर उसे भूलना आसान नहीं होता। मेरे लिए तुम वही हो जिसे भूलना आसान नहीं है

और पता है दिल की बात हर बार गलत हो ये सही नहीं है। काफी सोचने के बाद मैंने ये पत्र लिखने की कोशिश की है, सच कहूँ तो मैँ तुम्हें पसंद करने लगी हूँ,

सामने बोल पाने की हिम्मत नहीं हो रही थी, इसलिए शब्दों का सहारा ले रही हूँ। तुम भी मुझे पसंद करते हो या नहीं,

ये मुझे नहीं पता… लेकिन ये मुझे जानने की बहुत इच्छा है, तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा।

तुम्हारी
Anjali

Propose Love letter in Hindi । Letter No. – 3

Dear,
Anshika

बहुत समय से मेरा दिल कुछ कहना चाह रहा है तुझसे… लेकिन दिमाग ने इसे रोक रखा था, अब जब ये मुझे ये बात अंदर ही अंदर बहुत परेशान कर रही थी तो मैंने सोचा कि क्यों न दिल की बात जुबां पर ला ही दूँ…

वैसे तुमसे बोलकर कहने की हिम्मत नहीं हुई इसलिए लिखकर तुम्हें बता रहा हूँ, तुम इससे क्या सोचती हो फर्क नहीं पड़ता।

बस ये जान लो कि जब भी तुमसे बात करने जाता था तब पता नहीं क्यों दिल तेजी से धड़कने लग जाता और दिमाग में भी कुछ नहीं सूझता था।

बस इसलिए ये लिखा है कि जब तू मुस्कराती है तो मेरा दिल मुस्कराता है….और हाँ अगर रूठ जाए कभी तू…तो ऐसा मत समझना कि मुँह फेर लूँगा मैं बल्कि तुम्हारा साया बनके अंधेरो में भी ये साथ निभाऊंगा मैं खुद आगे खड़े होकर तुमको हर मुसीबत से बचाऊंगा मैं।

मुझे तुझ जैसी नहीं केवल तू चाहिए, हर बात जिस के साथ बता सकूँ, प्यार करने लगा हूँ तुमसे.. तुम्हारे साथ बाकी की जिंदगी गुजारना चाहता हूँ..

तुम्हारा
Shashank

Love letter in Hindi For Boyfriend । Letter No. – 4

Dear,
Shailesh

कहने को तो बहुत कुछ है मेरे मन में, कहां से शूरू करूँ समझ नहीं आता बिन कहे अब रहा भी नहीं जाता। जबसे आपको देखा है, आपकी बातें सुनी है…. मेरे मन में अपनेपन की भावना जाग उठी है, शायद जिसे प्यार कहते है।

आपकी आँखों में जो प्यार मैंने देखा है जो मुझे जिंदगी भर साथ देने के लिए मिल सकता है, मैनें महसूस किया तो ये सब लिख दिया…. आपका मन में क्या है और आपसे बेहतर कौन जानता है पर जो भी हो जवाब जरूर देना।

मुझे इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा….

Your,
Neha singh

Love Letter for Wife in Hindi 2023 । Letter No. – 5

Dear,
My Better Half
Anamika,

आज हमारी शादी को पूरे 5 साल हो गए है लेकिन जब मैं इस दिन के बारे में सोचता हूँ तो लगता है कि जैसे ये कल की ही बात हो।

सच बताऊँ तो जब से तुम मेरी जिंदगी में आइ हो मेरे जीवन की हर ख्वाहिश को पूरा किया है, इसके लिए मैं तुम्हारा ये एहसान कभी नहीं चुका सकता हूँ।

इन 5 सालों में तुम्हारे साथ मैंने जीवन के हर पहलुओं को जिया है जाना है, ये कह सकता हूँ कि तुमसे अच्छा कोई नहीं।

तुमसे पहली बार बताने जा रहा हूँ कि जब से मैंने पहली बार तुमको देखा था, शादी से पहले तभी तुम्हारे साथ जीवन बिताने का निर्णय कर लिया था।

बस इतना कहना चाहता हूँ कि तुम हर दिन इसी तरह मुस्कुराती रहो ये मुस्कान हमेशा रहे इसके लिए मैं तुम्हारी हर ख्वाहिश पूरी करने को तैयार हूँ।

तुम्हारा हमसफ़र
Sanket

Love Letter For Wife in Hindi । Letter No. –

Dear,
My Better Half
Rashmika,

जब से हमारी शादी हुई है, तभी से मेरे जीवन में तुमने ढेर सारी खुशिया भर दी है, आज हमारी शादी को 5 साल हो गए है।

लेकिन लगता है कि जैसे अभी कुछ ही दिन हुए है तुम्हारे साथ रहकर मैंने जीवन में बहुत कुछ सीखा और जाना है, तुम्हारे साथ मैंने अपने जीवन के जो सारे सपने देखे थे वो पूरे हुए है।

आज इस सालगिरह के मौके पर मुझे तुमसे बस यही बात कहनी है कि मुझे इसी तरह अपने दिल में बसाये रखना, तुम मेरी जीवन की अर्धांगिनी हो और तुम्हारे बिना मैं अधूरा हूँ।

वो कहते है न कि “कोई साथ हो तो सफ़र कब बीत जाता है पता नहीं चलता” तुम्हारा साथ मुझे बिल्कुल इसी तरह लगता है, मुझे ये विश्वास है तुम यूं ही जिंदगी भर मेरा साथ निभाओगी….

Your,
Sanket Vats

Love Letter in Hindi For Husband । Letter No. – 7

Dear,
My Beloved Husband,
Sanjeev Kumar

सभी के जीवन में एक न एक दिन विवाह का ऐसा सुअवसर जरूर आता है जब दो लोगों को शादी के बंधन में बांध दिया जाता है, इसके बाद वे सदा के लिए एक दूजे के हो जाते है।

आप जब से मेरी जिंदगी में आये है, मैंने इसके पहले जितने भी सपने बुने थे, वो सारे पूरे हो गए है, मुझे और ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।

जीवन के इस यात्रा में आपका साथ बस इसी तरह मेरे साथ रहे, आपका हाथ मेरे हाथ में रहे, आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहे, बस यही मैं आपसे आज भी भी मांगती हूँ।

आज शादी की इस सालगिरह पर आपने ये पार्टी आयोजित की है, सच कहूँ तो ये देखकर मेरे दिल को इतनी खुशी हुई कि मैं इसे बयां नहीं कर सकती।

मुझे कुछ और नहीं चाहिए, बस मुझे इसी तरह दिल में बसाये रखना….

Your,
Better Half,
Shalini Kumar

Love letter in hindi for husband । Letter No. – 8

Dear,
My Beloved Husband,
Ansh Kumar Verma

कहते है कि जब किसी का विवाह हो जाता है तो उसके जीवन में पूर्णता आ जाती है, लड़की ने जो भी सपने देख रखे होते है, उसे पति के द्वारा पूरे किये जाते है।

जब से आप मेरी जिंदगी में आये है मुझे पूर्ण कर दिया है, कभी मैं सोचती हूँ कि कहीं ये सब कल्पना तो नहीं है लेकिन वास्तविकता का एहसास होते ही पता चल जाता है, हाँ ये सब सच है।

आज मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं है, कहने को… मैं बस इतना कह सकती हूँ कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ, मुझे आपका जीवन साथी बनने का सौभाग्य मिल इसलिए मैं अपने आपको बहुत खुशकिस्मत मानती हूँ, कि मुझे आपके जैसे हमसफ़र मिला।

आज इस सालगिरह के मौके पर हमारी शादी को 5 साल हो गए है, लेकिन ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात हो।

जिस तरह से आपने मुझे प्यार दिया मेरी हर ख्वाहिश पूरी भगवान हरे सभी की इच्छा ऐसे ही पूरी हो, आज मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहूँगी की इसी तरह मुझे अपने जीवन में शामिल किये रहना, क्योंकि अब आपके बिना मैं कुछ भी नहीं, मेरा कोई भी अस्तित्व नहीं है।

आपके जीवन में यूं ही खुशियों की बरसात होती रहे…

Your,
Better Half,
Deepika Verma

Love Letter for Girlfriend in Hindi 2023 । Letter No. – 9

हाय, 
माय डियर

मैं इन दिनों बीमार हूं लेकिन मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं. मेरे दिल में जो चल रहा है मैं आज तुम्हें कह देना चाहता हूं. 

मैं तुम्हें अपना हृदय, अपनी आत्मा और अपना शरीर अर्पित कर चुका हूं। तुमने मुझ पर, पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, तुमने मेरी सांसें छीन ली है। 

आपने मुझे जीने और फिर से मजबूत होने का एक कारण दिया है। हर गुजरते लम्हों में, तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ। मैं तुम्हें, सात जन्मो तक साथ रखना चाहता हूं.

मैं वादा करता हूं कि कभी भी, तुम्हारा दिल नहीं तोड़ूंगा और अपने आप से ज्यादा तुम्हारा ध्यान रखूंगा। 

कृपया मेरे प्यार को अपने लिए नहीं तो कम से कम मेरे लिए स्वीकार कर लेना.

ताकि मैं हॉस्पिटल से ठीक हो करके तुमसे मिलने आ सकूं.

Your,
Sahil Singh

Final Words on Non Veg Shayari In Hindi

अगर आपको ये पोस्ट Love letter in Hindi, Love Letter for Girlfriend in Hindi, Love letter in hindi for husband, wife पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.

We hope that you liked this “ Latest Love letter in Hindi 2023, Love Letter for Girlfriend in HindiNew Love letter in hindi for husband, Love letter in hindi for wife, Heart touching love letter in hindi ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, twitter, and more social handles.

Leave a Comment