Sharabi Jokes In Hindi : On this page you can find the collection of funny Sharabi Jokes In Hindi and Daru hindi joke. (दारू जोक्स), शराबी जोक्स हिंदी, All the jokes are in hindi language.Jokes in hindi language are more comfartable to read, so we write all our jokes in hindi language.
This page also have many more category of jokes. You can find the link at below. Share these शराबी के मजेदार चुटकुले with you friend family or girlfriind and make them laugh.You can Share these jokes on different social media like facebook, twitter and whatsapp. Remember sharing is good habit.
So tell you friends about our website and make them laugh also on these amazing haryanvi jokes in hindi.
शराबी की शालीनता! । दारू जोक्स
शराब का हमारी अर्थव्यवस्था में बडा महत्व है, क्योंकि शराबी एक मॉडल टैक्सपेयर होता है। किसी भी आइटम पर टैक्स लगाया जाये, उसे देने वाला बवाल मचा देता है। पैट्रोल पर एक डेढ़ रुपया बढ़ जाऐ, मार ड्रामा शुरु हो जाता है। बीएमडब्ल्यु वाला भी हुड़की लगाकर चैनलों को बयान देने लगता है कि हम मर गये, लुट गये, तबाह हो गये। पर शराब का खरीदार अत्यंत शालीन होता है। औसतन हर साल शराब के भाव 15-20 परसेंट तो बढ़ते ही है, दिखा दे मुझे कोई कि कभी किसी शराबी ने चिक-चिक मचायी हो। इतिहास में एक भी जुलूस ऐसा नहीं दर्ज है, जिसमें शराब के खरीदारों ने डीएम को जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया हो कि प्लीज दारु सस्ती कर दो। ऐसे उद्विग्न समय में शराबी का संयम सराहनीय है, ये इतनी दुर्लभ विशेषता है कि सिर्फ शराबियों में ही पायी जाती है। प्रदेश में शराब का कारोबार करीब 14,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखा रहा है, करीब 17,000 दुकानें हैं, सभी पर अनवरत लाईन लगी हुई है, कई की जालीदार खिडकियाँ तो सुबह ब्रह्मकाल मे ही खडका दी जाती है। इसलिए लोगो को अनुशासन, शालीनता और संयम का पाठ अगर लेना हो तो किसी शराबी से लें। जारी कर्ता: शराबी संघ |
शराबियों की फिल्मों के नाम! । Sharabi Jokes In Hindi
अगर फिल्मों को पीने के नाम से बनाया जाए तो उनके नाम निम्नलिखित होंगे: 1. सोडा अकबर 2. सब ने पिला दी थोड़ी 3. रम दे बसंती 4. हम टाइट हो चुके सनम 5. बियर ज़ारा 6. बेवड़े ज़मीन पर 7. एक था बैगपाइपर 8. रम मारो रम 9. मैंने ड्रिंक तुझको दिया 10. दारु दास 12. पैग लिया तो चकना क्या 13. उलटी कर दी आपने |
दारू का पहाङा! । Sharabi Jokes (दारू जोक्स)
दारू एकम दारू – महफिल हुइ चालू दारू दुनी गिलास – मजा आयेगा खास दारू तिया वाईन – टेस्ट एकदम फाईन दारू चौके बियर – डालो नेक्स्ट गियर दारू पंजे रम – भूल जाओ गम दारू छक्के ब्रांडी – खाओ चिकन हाँडी दारू सत्ते व्हिस्की – काॅकटेल है रिस्की दारू अठ्ठे बेवडा – लाओ सेव चिवडा दारू नम्मे खंबा – ज्यादा हो गइ, थांबा दारू दहाम चस्का – नेक्स्ट पार्टी किसका? |
ज़हर का स्वाद! । Best Sharabi Jokes Hindi
एक पत्नी अपने पति से काफी नाराज थी क्योंकि वो हमेशा रात को पीने के बाद देरी से घर आता था एक रात पत्नी ने कहा कि मैं भी आपके साथ आऊंगी पति ने सोचा झगड़ा बढ़ाने से बेहतर है कि इसे साथ ले चलूँ और वो चले गए! पति ने पूछा तो क्या लोगी तुम? पत्नी ने कहा जो आप लेंगे वही मैं भी ले लूँगी! फिर पति ने एक व्हिस्की के दो पैग मंगवाए उसकी पत्नी थोड़ी हैरानी से देखने लगी पर उसके पति ने एक ही घूंट में पूरा गिलास पी लिया उसकी पत्नी ने केवल एक सिप ही लिया था और एक दम से बाहर निकाल दिया छि: छि: ये तो कड़वा है, जहर है पूरा! उसने छि: छि: कहते हुए कहा कि तुम इतना कड़वा कैसे पी लेते हो! पति ने कहा अब पता चला! तुमको लगता है कि मैं रोज यहाँ रात को मजे लेता हूँ देखा कितना कड़वा होता है पीने के लिए! |
जान बची तो लाखो पाये! । शराबी के मजेदार चुटकुले
एक बार दो शराबी रात को नशे में टुन्न होकर एयरपोर्ट पर खड़े थे। उन्होंने एक टैक्सी रोकी और टैक्सी वाले को बोले, “चलो भाई एयरपोर्ट ले चलो।” टैक्सी वाले ने पहले तो उनकी हालत देखी और फिर सोचा कि चलो मुफ्त के पैसे बना लेता हूँ। इसलिए उसने उनको टैक्सी में बिठाया और दो मिनट बाद ही बोला, “लो साहब एयरपोर्ट आ गया।” एक शराबी नीचे उतरा और टैक्सी वाले को पैसे दे रहा था कि दूसरे शराबी ने टैक्सी वाले को ज़ोरदार थप्पड़ लगा दिया। टैक्सी वाला डर गया कि कहीं इसे पता तो नहीं लग गया। इतने में शराबी बोला, “आराम से चलाया कर नहीं तो आज हम मर ही जाते।” |
दारु असरदार! । शराबी जोक्स हिंदी
पहले मैं बहुत परेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे कोई काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था। फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है ‘दारू’। यह सच में बहुत लाजवाब है। अब मैं अपनी नींद केवल 3-4 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और हर तरह का काम कर लेता हूँ। दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ। कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ। दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ। नरक और स्वर्ग यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार हो गया है। सच में दारू असरदार है। इसलिए दारू का क्वार्टर हमेशा अपने पास रखो और जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो तो अपनी दारू पी लो। तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे। क्योंकि अगर तुम दारू को सह सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो। इसलिए आज ही दारू का सेवन शुरू करें और मुझे बुलाना मत भूलें। |
DRINK की खोज! । सबसे मजेदार शराबी के चुटकुले
DRINK शब्द का एक-एक Alphabet एक-एक पेग के असर को देख कर बनाया गया है। अक्षर के पहले शब्द को लेकर DRINK शब्द बना है। 1. यदि एक पेग लेते हैं तो वो Digestion (पाचन) के लिए ठीक है, इसलिये उसका “D” लिया गया। 2. यदि दूसरा पेग लेते हैं तो वो Relaxation (विश्राम) के लिए ठीक है, इसलिये उसका “R” लिया गया। 3. यदि तीसरा पेग लेते हैं तो वो आपको Intelligent ( बुद्धिमान ) बना देता है, इसलिये उसका “I” लिया गया। 4. यदि चौथा पेग लेते हैं तो वो आपको बातों से Naughty बना देता है, इसलिये उसका “N” लिया गया। 5. यदि पांचवा पेग लेते हैं तो वो आपको King (राजा ) बना देता है, इसलिये उसका “K” लिया गया है। इस तरह बना है DRINK इसलिये किसी और लिक्विड को पीने को Drink नहीं कहा जाता। |
मैं औऱ मेरी तनहाई! । New Sharabi Jokes In Hindi
मैं औऱ मेरी तनहाई, अक्सर ये बाते करते हैं; ज्यादा पीऊं या कम, व्हिस्की पीऊं या रम; या फिर तौबा कर लूं, कुछ तो अच्छा कर लूं; हर सुबह तौबा हो जाती है, शाम होते होते फिर याद आती है; क्या रखा है जीने में, असल मजा है पीने में; फिर ढक्कन खुल जाता है, फिर नामुराद जिंदगी का मजा आता है; रात गहराती है, मस्ती आती है; कुछ पीता हूं, कुछ छलकाता हूं; कई बार पीते पीते, लुढ़क जाता हूं; फिर वही सुबह, फिर वही सोच; क्या रखा है पीने में, ये जीना भी है कोई जीने में; सुबह कुछ औऱ, शाम को कुछ औऱ; मैं औऱ मेरी तनहाई, अक्सर ये बाते करते हैं। |
पीने की समस्या! । शराबी के मजेदार जोक्स
एक आदमी एक बार में गया और उसने एक जिन और सोडा मंगवाया उसने इसमें से आधा पिया और बाकि बार वाले के ऊपर गिरा दिया! बार वाले को काफी गुस्सा आया उसने उस शराबी को कॉलर से पकड़ा और खींच कर उसे अपने सामने लाया और पूछा, तुमने ऐसा क्यों किया? शराबी ने माफ़ी मांगते हुए कहा मुझे माफ़ कर दीजिये सर मैं माफ़ी मांगता हूँ, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता, ये एक बीमारी है जिससे मुझे छुटकारा नहीं मिल रहा है मैं बहुत शर्मिंदा हूँ! बार वाले ने कहा क्या तुम्हें कोई और नजर नहीं आया इस समस्या के लिए! शराबी ने कहा मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था की ये मैं आप पर फेकूंगा! बार वाले ने कहा जाओ अब तब तक मत आना जब तक तुम अपना इलाज न करवा लो और वो शराबी वहां से चला गया! लगभग तीन महीने बाद वापिस उसी बार मैं आया और जिन और सोडा लाने को कहा, शराबी ने इसे आधा पी लिया और बाकि बार वाले पर फेंक दिया! बार वाला जोर से चिल्लाया, मुझे याद है मैंने तुम्हें कहा था कि जब तक अपना इलाज न करवा लो तब तक यहाँ नहीं आना! शराबी ने कहा, मुझे याद है, पर अब मुझे शर्म नहीं आती! |
दारु असरदार! । Latest Sharabi Jokes 2023
पहले मैं बहुत परेशान रहता था हमेशा सोता रहता था। मुझसे कोई काम नही हो पाता था। घर वालों के ताने सुनकर रो दिया करता था। फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना, जिसका नाम है ‘दारू’। यह सच में बहुत लाजवाब है। अब मैं अपनी नींद केवल 3-4 घंटे में ही पूरी कर लेता हूँ और हर तरह का काम कर लेता हूँ। दुनिया भर के ताने और गलियाँ हँसते-हँसते सह लेता हूँ। कितनी भी मुसीबत आए हमेशा खुश रहता हूँ। दुःख सुख की फिक्र से ऊपर उठ गया हूँ। नरक और स्वर्ग यहीं है इसका भेद समझ गया हूँ। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार हो गया है। सच में दारू असरदार है। इसलिए दारू का क्वार्टर हमेशा अपने पास रखो और जब भी तुम्हें किसी प्रकार की कोई घबराहट हो तो अपनी दारू पी लो। तुम ज़रूर कामयाब हो जाओगे। क्योंकि अगर तुम दारू को सह सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो। इसलिए आज ही दारू का सेवन शुरू करें और मुझे बुलाना मत भूलें। |
शराबी की होशियारी! । शराबी हिंदी जोक्स
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: सुबह 9 बजे। शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे। कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,”भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: अबे तुम्हें कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना। शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ। दुकानदार जल्दी से दुकान पर गया और दुकान खोल कर चेक करने लगा। तभी पीछे से शराबी अाया और बोला, “चलो अब दुकान खोल ही ली है तो एक बोतल व्हिस्की की ही दे दो।” |
बीयर पंचमी! । शराबी के मजेदार हिंदी जोक्स
रविवार को बीयर पंचमी है। जब सूर्य वृषभ राशि में रहता है आैर गर्मी अपनी पूर्ण यौवन पर होती है ताे हर साल यह पर्व बड़े हीं उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसे कहीं-कहीं “बीयर तीज” भी कहा जाता है। इसका शुभ मुहूर्त संध्या 6 बजे से रात 12 बजे तक है। इस दिन घर पर या दोस्तों की महफ़िल में बीयर पीने-पिलाने से साल भर बीवी से किच-किच नहीं होती है। जो जातक बीयर नहीं पीते फिर भी पत्नी की रोज की किच-किच से परेशान रहते हैं, उन्हें शुभ मुहूर्त में 9 बीयर चढ़ाकर दोस्तों को पिला कर मात्र चखना से पूर्ण पुण्य मिलता है। नोट: बीयर पिलाने में जात धर्म का कोई बंधन नही रहता। बीयर पंचमी मनाने की विधि: 1. संध्या काल स्नान आदि के बाद हलके वस्त्रो में A.C. चला कर बैठें। 2. समयानुसार पृष्ठभूमि में “मुन्नी बदनाम हुई” जैसे भजन की सीडी लगा लें। 3. बीयर को फ्रिज से निकाल कर टेबल पर सजा लें। 4. प्रसाद के लिए कुछ नमकीन, फ्राई काजू, दालमोठ इत्यादि का प्रबंध करें। 5. पूर्वी और दक्षिण भारत में फ्राई की हुई मछली से भी प्रसाद चढ़ाया जाता है। कुछ न होने पर भूँजा अथवा सादा पापड़ भून कर प्रसाद चढ़ायें। 6. बीयर को गिलास में डालें पर ध्यान रहे कि बीयर का झाग टेबल पर न गिरे। टेबल पत्नी को साफ़ करनी है, और आज के दिन पत्नी की अप्रसन्नता पूर्णत: वर्जित है। 7. श्रद्धानुसार आैर क्षमतानुसार एक, दो, तीन, चार, पाँच… बीयर के गिलास पीते जाएँ। तब तक पीयें, जब तक पत्नी का चेहरा लाल न हो जाये। |
गर्व की बात! । Daru Jokes In Hindi
हिंदी भाषी राज्यों में, दुकानों आदि के जितने भी बोर्ड दिखाई देते हैं, उनमें लिखे हुए पूरे बोर्ड में एक आधा शब्द तो अंग्रेजी का जरूर रहता है। जैसे: संजय सर्विस स्टेशन अजय मेडिकल स्टोर विजय कॉपी सेंटर जय बुक शॉप संजना माॅल बबलू हेयर कटिंग शिवा बार एंड होटल गणेश लॉज ज्योति हॉस्पिटल आदि। सिर्फ एक ही बोर्ड ऐसा नजर आया जो हमेशा पूर्ण हिंदी में ही लिखा हुआ होता है जिससे हिंदी भाषी होने का अभिमान महसूस किया जा सकता है एवं हमें भारतीय होने का गर्व महसूस होता है। “ठेका देशी शराब”! |
कुछ घरेलू नुस्खे! । Best Daru Jokes In Hindi
कुछ ऐसे आयुर्वैदिक उपाय जो आप घर पर ही कर सकते हैं। 1. कमजोरी: दारू में एक चम्मच शहद और दो बूँद गुलाब जल मिलाकर पिएँ। 2. खाँसी: दारू में शहद, काली मिर्च और गरम पानी मिलाकर पिएँ। 3. सर्दी: गरम पानी ब्रांडी मिलाकर पिएँ। 4. गैस: दारू में थोड़ी हींग मिलाकर पिएँ। 5. भूख बढ़ाने के लिए: भोजन से एक घंटे पहले, एक गिलास वाइन पिएँ। 6. उल्टी: दारु में नींबू का रस मिलाकर पिएँ। 7. और अगर आप पूरी तरह फिट हैं तो दारू में दो आइस क्यूब, थोड़ा सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पिएँ और साथ में मूँग दाल खाएँ। |
शराबी की मज़बूरी! । New Daru Jokes In Hindi
शराब की लत से प्रेशान एक शख्स डॉक्टर के पास गया और बोला, “डॉक्टर साहब मेरी शराब छुडाओ।” डॉक्टर ने पूछा: रोजाना कितनी पीते हो? शराबी बोला: चार पैग। डॉक्टर बोला: धीरे-धीरे एक पैग कम कर दो। शराबी एक हफ्ते बाद डॉक्टर के पास पहुंचा। डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी शराब पीते हो? शराबी ने जवाब दिया: तीन पैग। डॉक्टर ने कहा: अब एक पैग और कम कर दो। दो हफ्ते बाद शराबी फिर डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने पूछा: अब कितनी पीते हो मेरे भाई। शराबी बोला: सर दो पैग। डॉक्टर ने बोला: बस अब एक पैग और कम कर दो। शराबी ने उदास होकर जवाब दिया: सॉरी डॉक्टर साहब पूरी बोतल को एक पैग में तो नहीं खत्म कर सकता मैं। |
शराबी की व्यथा! । शराबी चुटकुले
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: सुबह 9 बजे। शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, “तेरी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे। कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,”भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी?” दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना। शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ। |
शराब की प्यास! । (दारू जोक्स)
एक शराबी रोता हुआ बार में आया बार में बैठे एक और शराबी ने उससे पूछा क्या हुआ? मैंने एक बहुत घिनौना काम किया है, लम्बी साँस खींचते हुए, अभी थोड़ी देर पहले मैंने एक शैम्पेन बोतल के लिए अपनी बीवी को बेच दिया! ये बहुत गलत किया तुमने, दूसरे शराबी ने कहा, अब वो चली गयी है और तुम्हें वो वापिस चाहिए? हाँ शराबी ने कहा और वो रो रहा था! तुम्हें खेद है की तुमने उसे बेच दिया तुम्हें इसका अहसास बहुत देर बाद हुआ, तुम अब भी उससे बहुत प्यार करते हो? अरे नहीं! शराबी ने कहा, मैं उसे इसलिए वापिस चाहता हूँ क्योंकि मेरी शराब ख़त्म हो गयी है! |
शराब और उसके फायदे! । शराबियों के जोक्स 2023
1. शराब व्यक्ति की नैसर्गिक प्रतिभा को बहार निकलता है। जैसे कोई अच्छा डांसर है लेकिन अपनी शर्म की वजह से लोगो के सामने नहीं नाच पाता, दो घूंट अन्दर जाते ही अपना ऐसा नृत्य पेश करता है कि उसके सामने माइकल जेक्सन भी पानी न मांगे। ऐसे कई उदहारण आपने शादी-विवाह के अवसर पर शराबियों को नृत्य करते हुए देखा होगा। कोई नागिन बनकर जमीन में लोटता है, कोई घूँघट डाल कर महिला नृत्य पस्तुत करता है, जो शेयर – ओ – शायरी और साहित्यिक बातें सामान्य अवस्था में नहीं की जाती, शराब पीने के बाद कई लोगो को बड़ी बड़ी साहित्यिक बातें शेयर – ओ – शायरी भी करते देखा गया है। 2. शराब व्यक्ति के आत्मविस्वास को कई गुणा बढ़ा देती है। दो घूंट अन्दर जाते ही चूहे की तरह डरने वाला डरपोक से डरपोक व्यक्ति भी शेर की तरह गुर्राने लगता है। शराब पीने के बाद कई पतियों को अपनी पत्नी के आगे गुर्रारते हुए देखा गया है। 3. शराब व्यक्ति को प्रकृति के करीब लाता है। दो घूंट अन्दर जाते ही शराबियो का प्रकृति प्रेम उभर कर सामने आ जाता है कई शराबी शराब का आनंद लेने के बाद ज़मीन, कीचड़, नाली आदि प्राकृतिक जगहों पर विश्राम करते पाए जाते है। 4. शराब व्यक्ति की भाषाई भिन्नता को कम कर देता है। जो लोग अंग्रेजी बोलना तो चाहते है लेकिन नहीं बोल पाते, अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाहट महसूस करते है दो घूंट अन्दर जाते ही ऐसी धरा प्रवाह अंग्रेजी बोलने लगते है कि बड़े से बड़ा अंग्रेज़ भी शरमा जाये ऐसे कई लोगो से आपका पाला पड़ा होगा। 5. शराब व्यक्ति को दिलदार बनाती है। कंजूस से कंजूस व्यक्ति भी दो घूंट अन्दर जाते ही किसी सल्तनत के बादशाह की तरह व्यवहार करने लगता है। ऐसे लोगो के जेब में भले फूटी कौड़ी न हो लेकिन ये लोग ज़माने को खरीदने में पीछे नहीं हटते है। |
सिर में दर्द! । शराबियों के मजेदार चुटकुले
एक शराबी आदमी सुबह सुबह अपने सिर को पकड़ कर जोर से कराह रहा था! तभी उसकी पत्नी ने ताना मारते हुए कहा अगर तुम रात को इतनी शराब नहीं पीते तो अभी तुम्हारे सिर में इतना दर्द नहीं होता! उसके पति ने कहा ये सब पीने कि वजह से नहीं हुआ, जब रात को मैं बिस्तर पर आया तो मैं बिलकुल ठीक था पर जब सुबह उठा तो मेरे सिर में जोर का दर्द था ये सब सोने कि वजह से हुआ! |
पीने की समस्या! । शराबियों के नटखट चुटकुले
एक आदमी एक बार में गया और उसने एक जिन और सोडा मंगवाया उसने इसमें से आधा पिया और बाकि बार वाले के ऊपर गिरा दिया! बार वाले को काफी गुस्सा आया उसने उस शराबी को कॉलर से पकड़ा और खींच कर उसे अपने सामने लाया और पूछा, तुमने ऐसा क्यों किया? शराबी ने माफ़ी मांगते हुए कहा मुझे माफ़ कर दीजिये सर मैं माफ़ी मांगता हूँ, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता, ये एक बीमारी है जिससे मुझे छुटकारा नहीं मिल रहा है मैं बहुत शर्मिंदा हूँ! बार वाले ने कहा क्या तुम्हें कोई और नजर नहीं आया इस समस्या के लिए! शराबी ने कहा मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था की ये मैं आप पर फेकूंगा! बार वाले ने कहा जाओ अब तब तक मत आना जब तक तुम अपना इलाज न करवा लो और वो शराबी वहां से चला गया! लगभग तीन महीने बाद वापिस उसी बार मैं आया और जिन और सोडा लाने को कहा, शराबी ने इसे आधा पी लिया और बाकि बार वाले पर फेंक दिया! बार वाला जोर से चिल्लाया, मुझे याद है मैंने तुम्हें कहा था कि जब तक अपना इलाज न करवा लो तब तक यहाँ नहीं आना! शराबी ने कहा, मुझे याद है, पर अब मुझे शर्म नहीं आती! |
ये और वो! । शराबियों के मजेदार जोक्स
एक बार में तीन आदमी बैठे हुए थे ,उनमें से एक ने ज्यादा शराब पी ली थी और वो उन दोनों से झगड़ पड़ा पुलिस उस शराबी को पकड़ कर जेल ले गयी! अगले दिन उस आदमी को जज के सामने पेश किया गया! जज ने उस आदमी को पूछा, तुम कहाँ काम करते हो? उस आदमी ने कहा “यहाँ और वहां! जज ने पूछा तुम कमाते क्या हो? आदमी ने कहा “ये और वो! जज ने कहा इसे जेल में डाल दो! वो आदमी बोला जज साहब रुकिए ये तो कहिये मुझे बाहर कब छोड़ा जायेगा! जज ने उससे कहा, जल्दी या देरी से! |
नशे में धुत! । शराबियों के सबसे मजेदार चुटकुले
एक शराबी सारी रात एक पब में बीयर पीता रहता था,एक दिन बार वाले ने उसे कहा की आज बार बंद है और वो खड़ा हुआ जैसे ही वो खड़ा हुआ वो औंधें मुहं नीचे गिर गया, उसने अपने आप को संभाला और धीरे धीरे बाहर को निकला! थोड़ी देर ठंडी हवा में रहा जिससे उसे काफी शांति मिली! थोड़ी देर वो हवा में खड़ा रहने के बाद फिर से औंधें मुहं नीचे गिर गया,अब वो धीरे धीरे घर की तरफ चल पड़ा जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा फिर से जमीन पर गिर गया,वह दरवाजे के सहारे खड़ा हुआ और एक एक कर सीढियां चढ़ने लगा जब वो अपने बिस्तर के पास पहुंचा तो उसने एक बार फिर खड़े होने की कोशिश की, इस बार वो सीधा बिस्तर पर जाकर गिरा और चुपचाप सो गया! जब वो सुबह जागा तो उसकी पत्नी उसके सामने खड़ी हो कर उस पर चिल्ला रही थी, तुम फिर से बाहर शराब पीने गए थे! तुम्हें कैसे पता चला? उसने कहा! पब वाले ने बताया, तुम अपनी व्हील चेयर वहीँ भूल आये थे! |
यहाँ सब कुछ बड़ा है! । शराबियों के हिंदी जोक्स
एक आदमी एक `टैक्सस` बार में जाता है और एक छोटा गिलास बीयर का ऑर्डर करता है, जब बार वाला वापिस आता है तो एक कैग बीयर लेकर आता है,वो आदमी कहता है, मैंने बीयर का छोटा गिलास मंगवाया था! बार वाला कहता है, यही बीयर का छोटा गिलास है, बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है! फिर वो आदमी मांस की छोटी प्लेट का ऑर्डर करता है, वेटर मांस से भरी एक बड़ी प्लेट लेकर आता है, जिसमें मांस का एक बहुत बड़ा टुकड़ा होता है जिसे अगर काटा जाये तो उससे मांस के छोटे छोटे 30 टुकड़े बन जाये वो आदमी कहता है मैंने मांस की छोटी प्लेट मंगवाई थी! वेटर कहता है बेटा टैक्सस में हर चीज बड़ी है! खाने के बाद वो पूछता है बाथरूम कहाँ है? तो वेटर सामने बाएं से तीसरा दरवाजा दिखा कर कहता है वो रहा सर! अब वो काफी नशे में था और बड़ी सावधानी से दरवाजे गिनता हुआ तीसरे दरवाजे के पास जा पहुंचा, जैसे ही उसने तीसरा दरवाजा खोला वो सीधे पुल में जा गिरा! जब वो वापिस बार में पहुंचा तो पूरा भीगा हुआ था! दरवाजे पर खड़े दरबान ने पूछा, सर क्या हुआ तो उसने कहा, अरे भाई! मैं टॉयलेट में गिर गया! |
चाँद है या सूरज? । शराबियों के Daru Jokes In Hindi
दो शराबी साथ में चले हुए थे, एक शराबी ने कहा, कितनी सुन्दर रात है, जरा चाँद को तो देखो! दूसरा शराबी रुका और अपने शराबी दोस्त को देखने लगा, अरे तुम गलत बोल रहे हो, ये चाँद नहीं सूरज है! दोनों आपस में बहस करने लगे, तभी एक और शराबी वहां से जा रहा था उन दोनों ने उसे रोका और कहा सर क्या आप हमारी बहस का हल निकालेंगे, आप हमें बताएं कि जो चीज ऊपर आसमान पर चमक रही है वो क्या है, ये चाँद या सूरज? तीसरा शराबी आसमान की ओर देखने लगा, फिर उसने उन दोनों की ओर देखा और कहा, जी माफ़ कीजिये, मैं इस शहर में नया हूँ! |
किसने शराब छोड़ दी? । 2 Line Sharabi Jokes In Hindi
हर दोपहर एक आदमी एक बार में जाता और डबल स्कॉच के 4 पैग मंगवाता और एक एक कर एक ही समय पर चारों पी जाता, एक दिन बार वाले ने उससे पूछा, वो चारों पैग एक ही बार क्यों पी जाता है? तो उसने कहा कि उसके तीन भाई और है जो इसी समय पर शराब पीते हैं, तब हम सभी एक ही समय पर पीते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहाँ कहाँ है, एक दिन वो आदमी आया और उसने तीन ही पैग मंगवाए, बार वाले ने सोचा उसका एक भाई मर गया होगा पर ये पूछना उसे अच्छा नहीं लगा! पर वो आदमी खुद ही कहने लगा कि मैंने शराब छोड़ दी है! |
नशे में टून! । Sharabi Hindi Jokes (दारू जोक्स)
एक आदमी बार से निकला अपनी गाड़ी घुसा और गाड़ी चलने लगा अभी 500 मीटर ही गया होगा पुलिस वाले ने उसे रोक लिया! पुलिस अफसर: सर प्लीज हमें जांच करनी है कहीं आप पीकर तो गाड़ी नहीं चला रहे हैं! क्या आप अपनी सांस इस मशीन पर छोड़ेंगे? आदमी: जी माफ़ कीजिये मैं ऐसा नहीं कर सकता मुझे दमा है, अगर मैंने इस मशीन पर सांस छोड़ी तो मुझे सांस लेने में परेशानी होगी! अफसर: प्लीज हमारे साथ ब्लड टेस्ट के लिए अन्दर चलिए! आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता क्योंकि मुझे अनीमिया है, अगर आपने मेरा ब्लड निकालने के लिए सुई डाली तो मैं ब्लड निकलने से मर जाऊंगा! अफसर: तब आपको बाहर उतार कर 20 मीटर उस सफ़ेद लाइन तक चलना पड़ेगा! आदमी: मैं ये भी नहीं कर सकता? अफसर: क्यों? आदमी: क्योंकि मैं (नशे में) टून हूँ, मैं चल भी नहीं सकता! |
तंग जूते! । सबसे मजेदार चुटकुले शराबियों के
एक आदमी शराबी कि तरह चल रहा था, उसके चहेरे पर साफ़ गुस्सा नजर आ रहा था शायद उसके जूते तंग थे एक हरयाणवी पास से गुजर रहा था वह रुका और उसने उस आदमी को पूछा तुमने ये तंग जूते कहाँ से ख़रीदे? हे तुम्हें, इससे से क्या, अपने काम से मतलब रखो, जब उसने दोबारा पूछा तो उसने चिढ़कर कहा, मैंने इन्हें पेड़ से तोड़ा है! बस अब अपना रास्ता देखो! पर मुझे हैरानी है कि तुम्हें ये सब करने कि क्या जरुरत थी, हरयाणवी ने कहा! कुछ नहीं तुम्हें इससे क्या! मेरे दोस्त तुमने एक गलती कर दी अगर तुम इन्हें दो तीन महीने बाद तोड़ते तो पक्का ये तुम्हारे पाँव के लिए सही होते, हरयाणवी ने हँसते हुए कहा! |
एक आदमी बार में! । शराबियों के नटखट चुटकुले 2023
एक व्यापारी एक शराबखाने में गया वह बार में बैठा और उसने एक डबल स्कॉच का पैग मंगवाया पैग पीने के बाद उसने अपनी कमीज की जेब को देखा, और उसने डबल स्कॉच का एक और पैग मंगवाया उसने इसे पीने के बाद फिर अपनी जेब की तरफ देखा और एक और डबल स्कॉच का ऑर्डर किया! आखिर बारवाले ने पूछ ही लिया, अरे दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा! पर तुम मुझे बस इतना बता दो की जब तुम ड्रिंक मँगा रहे हो, उससे पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो? तो उस शराबी ने कहा कि मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूँ, जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी, तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है! |
Final Words on Sharabi Jokes In Hindi
अगर आपको ये पोस्ट Sharabi Jokes In Hindi, शराबी जोक्स हिंदी, (दारू जोक्स), New Sharabi Jokes In Hindi 2023 पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
We hope that you liked this “ Latest Sharabi Jokes In Hindi 2023, 2 Line Sharabi Jokes Hindi, शराबी के मजेदार चुटकुले, (दारू जोक्स) ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, telegram, and more social handles.