Hindi Gazal : हिंदी ग़ज़ल एक शायरी की शैली है जो उर्दू से विकसित हुई है। जो आपके दिल को छू जाएगी। ये शायरी की एक ख़ास शैली है जो सुंदरता और भावनाओं का सही मेल होता है। हिंदी ग़ज़ल में दो पंक्तियों के शेरों का एक समूह होता है जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाता है।
इस शायरी की शैली में प्रेम, इश्क, शोक, आशा, विरह, उम्मीद जैसी भावनाओं को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। निचे ऐसे ही बेहतरीन Hindi Gazal आपके के साथ शेयर किया जो आपके मन को छू जाएगा और यक़ीनन दोबारा इसे पढ़ना चाहेंगे।
Best Hindi Gazal । सुपरहिट गजल हिंदी । Hindi Gazal
दर्द हो दिल में तो दवा कीजे – बेहतरीन हिंदी ग़ज़ल
दर्द हो दिल में तो दवा कीजे
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजे
हमको फरियाद करनी आती है
आप सुनते नहीं तो क्या कीजे
दुशमनी हो चुकीबद्र ए वफा
अब हक -ए-दोस्ती अदा कीजें।
रंज उठाने से भी खुशी होगी
पहले दिल दर्द आशना कीजे।
इन बुतों को खुदा से क्या मतलब
तौबा तौबा खुदा खुदा कीजे
मौत आती नहीं कहीं गालिब
कब तक अफसोस जीस्त का कीजे
चुपके से कोई कहता है – दिल को छूने वाली ग़ज़ल
चुपके से कोई कहता है शाएर नहीं हूँ मैं
क्यूँ अस्ल में हूँ जो वो ब-ज़ाहिर नहीं हूँ मैं
भटका हुआ सा फिरता है दिल किस ख़याल में
क्या जादा-ए-वफ़ा का मुसाफ़िर नहीं हूँ मैं
क्या वसवसा है पा के भी तुम को यक़ीं नहीं
मैं हूँ जहाँ कहीं भी तो आख़िर नहीं हूँ मैं
सौ बार उम्र पाऊँ तो सौ बार जान दूँ
सदक़े हूँ अपनी मौत पे काफ़िर नहीं हूँ मैं
ग़ज़ल-ऐ-याद-ऐ-तड़प – हार्ट टचिंग ग़ज़ल इन हिंदी
उसकी याद जब आती है मुझ को
दिल मेरा ताड ताड हो जाता है
दिल में उठता है अजीब सा दर्द
और आंसुओं का अंबार हो जाता है
लगता है मेला मेरी आँखों में चेहरे का
और तेज़ तेज़ दिल का धरकना बार बार हो जाता है
हो जाती है फनाह मेरी शख्शियत उस पल लोगो
और मेरा दिल भी एकदम लाचार हो जाता है
उम्मीद अब तक है मेरे इस कम्बक्त दिल को
क्या करू ये दिल भी अब बेज़ार हो जाता है
कोई तो बता दो मुझे लोगो उस इंसानो के बारे में
कहा जाए वो इंसान जो इश्क़ में बेकार हो जाता है
Best hindi gazal Shayari
ग़ज़ल-ऐ-इश्क़-ऐ-मोहोब्बत – मोहब्बत गजल हिंदी
जब भी उसके ज़ुल्फ़ों को बात चली
आँखों से आंसुओं की धार चली
दिल की बातों पर इक्तियार न करना कभी
ये कईओं को बेरहमी से मार चली
इश्क़ की रहनुमाई करते-२ थक जाता है दिल
इश्क़ की राहों पर खुवाईशैं बेकार चली
गम और तन्हाइयों का साया ज़िन्दगी पर
धड़कने भी दिल की उधार चली
खता क्या थी अपनी ये हम समझ न सके
वो हमसे रूठ कर यूँ भी बेज़ार चली
अपनी ज़िन्दगी को में आज़माता जा रहा हूँ
अपनी ज़िन्दगी को में आज़माता जा रहा हूँ
इसको हर पल गम से सजाता जा रहा हूँ
याद में अब भी वो बाकी है मेरे
सुबह, शाम, दिन, रात उसको बुलाता जा रहा हूँ
कहता है वो अब और कितना इंतज़ार करू
अपने दिल को हर रोज़ मनाता जा रहा हूँ
चेहरे पर अब रोनक की लहर नहीं दिखती
चेहरे को आंसुओं से सजाता जा रहा हूँ
डर लगता है अब तो मुझ को उजालों से
सारे चिराग में बुझाता जा रहा हूँ
मिलेगा क्या मुझे ऐसा कर के जानता नहीं
बस तस्सली-ऐ-दिल के लिए अँधेरा फैलाता जा रहा हूँ

मशहूर ग़ज़लें बेवफाई, मेरी आँख में गिरता हुआ पानी – दर्द भरी ग़ज़ल हिंदी में लिखी हुई
ये जो मेरी आँख में गिरता हुआ पानी है
ये मेरी एक बिखड़ी हुई ज़िन्दगानी है
हो गया हू में जैसे हो कोई जिन्दा लाश
खुद खैर करे, ये कैसी मेरी जवानी है
करूँगा नहीं में बर्बाद किसी को उसकी तरह
मैंने और मेरे दिल ने अब यही बात ठानी है
लोग जो पूछे तो क्या कहू बस यही सोचता हू मैँ
मेरी ज़िन्दगी की कहानी मेरी ही ज़ुबानी है
मिले चाहे गम या फिर खुशियों का मेला
सब कुछ समेट कर रखना मेरी आदत पुरानी है
दगा दिया उसने मुझे तो इस में ताज़्ज़ुब कैसा
बेवफाई तो उसकी आदत खानदानी है
Gazal In Hindi
प्यार भरी गजल मेरी यादों में आ मेरी बातों में आ
मेरी यादों में आ
मेरी बातों में आ
लगी है आग दिल में
उसको बुझाने को आ
मेरी आँखों में आ
मेरे दिल में समां
दर्द जो है दिल में
उसको मिटाने को आ
मेरी ज़िन्दगी में आ
मेरी ज़िन्दगानी को बदल जा
खुवाईशैं है बहुत मेरे दिल में
उसको मिलाने को आ
मेरी हर सुबहों में आ
मेरी हर शामों में आ
है इंतज़ार में मेरा दिल
उसको कुछ बताने को आ
Gazal In Hindi
मशहूर ग़ज़लें – मेरे दिल को तू इतनी सज़ा न दे…
मेरे दिल को तू इतनी सज़ा न दे,
कि कोई भी मौसम इसे मज़ा न दे।
हमें तो सताया है अपनो ने ही,
कोई मेरे दिल को ये बता न दे।
इतना टूटा हॅू कि बिखर न जाऊ,
अब कोई मेरे दिल को सदा न दे।
मै तो जल रहा हॅू दिये की तरह,
कही बुझ न जाऊ और हवा न दे।
वो अपनी यादों के जख्म दे गये ‘असद’
कही भर न जाये ज़ख्म दवा न दे।
Gazal In Hindi
सुपरहिट गजलें दर्द भरी जब टूटता है दिल वीरान होता है…
प्यार करने का यही अंजाम होता है,
जब टूटता है दिल वीरान होता है।
दिल टूटने की सज़ा मिलती है दिल को,
फिर भी दिल ही बदनाम होता है।
लगती है चोट दिल पे तो ज़ख्म होते है,
क्या प्यार करने का यही इनाम होता है।
भटकती है निगाहें उनके दीदार के लिए,
न दिल में चैन सुकून न आराम होता है।
न जाने कौन सी घड़ी में दिल लगाया था,
वक्त पे देखो ये कैसा इल्जाम होता है।
न जाने ये दिल क्यों बेकरार रहता है…
न जाने ये दिल क्यों बेकरार रहता है,
अधर में है न इस पार न उस पार रहता है।
जो दे गये है दर्द मुझे उम्र भर के लिए,
फिर भी उनके लौटने का इन्तजार रहता है।
घटायें छाती है बिन बरसे चली जाती है,
ये दिल रेगिस्तान की तरह बेज़ार रहता है।
ज़माने ने मुझे देखा मैने देखा ज़माने को,
अब कोई किसी का नही दिल तार-तार रहता है।
हम जानते है कि ज़माना बेदर्द है ‘असद’
मेरे दिल में सभी के लिए प्यार रहता है।
एक नज़र में ही हमारा काम कर गये…
एक नज़र में ही हमारा काम कर गये,
दे कर अपना दिल हमारे नाम कर गये।
हम खोये रहे तेरे मसब्बुर में इस कदर,
कब सुबह हुई कब शाम कर गये।
हम छुपाते रहे अपने राजे मुहब्बत को,
वो मेरी मोहब्बत को आम कर गये।
आते न पास वो तो हम कब के मर गये होते,
मेरी जिन्दगी पे वो एहसान कर गये।
जिनके लिए हम तड़पते रहे रात-दिन,
वो मेहमान बन के दिल में आराम कर गये।
Gazal In Hindi
मेरी किस्मत मुझे ले कर जायेगी कहाँ…
मेरी किस्मत मुझे ले कर जायेगी कहाँ, हर वक्त मैं यही सोचता रहा।
ऐसे ही कट जायेगी जिन्दगी यहाँ-वहाँ, हर वक्त मैं यही सोचता रहा।
न हमदर्दी दिलों में न बची इंसानियत, कैसे है लोग यहाँ पर,
कैसा है ये जहां, हर वक्त मैं यही सोचता रहा।
कही तो होगी कभी तो मिलेगी, मै ढूँढता रहा,
न मुझे मंजिल मिली न मंजिल के निशां, हर वक्त मैं यही सोचता रहा।
वो बचपन जवानी में खुशियों की बारिश,
मेरी वो जिन्दगी अब मिलेगी कहा हर वक्त मैं यही सोचता रहा।।
Hindi Ghazal, आ कर न जाते परेशानी न होती…
मेरी जिन्दगी यू बेमानी न होती,
आ कर न जाते परेशानी न होती।
न हम प्यार करते न दिल में बसाते,
ऐसे वीरान मेरी जिन्दगानी न होती।
मेरी ख्वाहिशें यू ही न दम तोड़ देती,
दिल की दिल में रहती जुबानी न होती।
न हम दिल लगाते न लोग जान पाते,
जग में मशहूर अपनी कहानी न होती।
सबकुछ न देते कुछ बचा के भी रखते,
इतनी तन्हा कभी ये जवानी न होती।

उनके शहर में कोई भी हमारा न था – सुपरहिट गजल हिंदी
उनके शहर में कोई भी हमारा न था,
सभी अजनबी थे कोई सहारा न था।
तमन्ना थी कुछ करने की कुछ कर गये होते,
अपनी किसमत का बुलन्द सितारा न था।
चोट पे चोट देते रहे लोग मुझे,
किसी ने अपना कह कर पुकारा न था।
आ कर खो गये हम भीड़ के समन्दर में,
साहिल तो बहुत थे पर किनारा न था।
ढूँढता रहा अपनी मंज़िलों को ‘असद’
हमें किसी ने मंज़िलों पे उतारा न था।
आये वो जिन्दगी में आ कर चले गये…
आये वो जिन्दगी में आ कर चले गये,
जैसे आंसमा पे बादल छा कर चले गये।
जीना भी साथ तेरे मरना भी साथ तेरे,
वो तो हज़ार कसमें खा कर चले गये।
जिन्दगी में ख्वाब तो देखे थे लाखों हमनें,
टूटे वो ख्वाब मेरे भुला कर चले गये।
दिल के करीब थे जो मेरा नसीब थे जो,
दूरियां वो दिल में बना कर चले गये।
आरज़ू थी दिल में ‘असद’ दिल में रह गयी,
आयना वो दिल को दिखा कर चले गये।
100 Best Inspirational Shayari in Hindi
हिंदी में ग़ज़ल, ऐ रब हमपे बस इतना करम कर दे…
ऐ रब हम पे बस इतना करम कर दे,
मेरे गमों में से कुछ गम कम कर दे।
न रहे मुझे कोई भी शिकवा ज़माने से,
सख्त दिलों को थोड़ा तू नरम कर दे।
रोशन हो जिन्दगी मेरी सारे ज़माने में,
मेरे चारों तरफ अन्धेरा है इसे कम कर दे।
सुना है तू सबका इम्तिहान लेता है,
कही टूट न जाऊ थोड़ा करम कर दे।
अपने पराये है या पराये है अपने,
कशमकश जिन्दगी की अब तो खत्म कर दे।
आशियाँ ये हमारा तो गुलज़ार होता – Gazal In Hindi
आशियाँ ये हमारा तो गुलज़ार होता,
यू आ कर न जाते न बेज़ार होता।
कैसे मिले दिल को सुकून ये बताओ,
हदों में ही रहते हम न बेकरार होता।
कैसे रहे हम अब जुदा हो कर उनसे,
न खाते हम ठोकर न उनसे प्यार होता।
कैसे बयां करू अब मै उन लफ्ज़ो को,
खामोश ही रहते हम न इज़हार होता।
समेटी है खुशियां जिन्दगी में आ के ‘असद’,
अगर वो न जाते ये मौसमे बहार रहता।
मुझको करीब आकर यूँ देखा न कीजिए – Best Gazal In Hindi
मुझको करीब आकर यूँ देखा न कीजिए,
ऐसा न कीजिए अभी ऐसा न कीजिए।
मैं मर रहा हूँ और ज़रा उनको देखना,
कहते है हुस्न को अभी तन्हा न कीजिए।
उनकी समझ में आया न, सौ बार कह चुका,
गैरों के सामने मुझे देखा न कीजिए।
नज़रे तो मेरी रूसवाओ बदनाम है मगर,
उनसे नहीं ये कहते नज़ारा न कीजिए।
जो जी में आये कीजिए अल्लाह के लिए,
यूॅ सब के सामने मुझे रूसवा न कीजिए।
मेरा दिल चुरा के कहते है वो ‘असद’
आया न कीजिए दिल में जाया न कीजिए।
ये मेरी जिन्दगी इतनी उदास क्यों है – Hindi Gazal 2023
ये मेरी जिन्दगी इतनी उदास क्यों है,
गमों के सिलसिले ही मेरे पास क्यों है।
जी भर के देखा है इन आँखों ने सपनो को,
न जाने फिर भी नज़रों में प्यास क्यों है।
जो चाहता हॅू मै वो मिलता नहीं मुझे,
किसी की चाहतो की दिल में आंस क्यों है।
जो ले जाते है मुझे ग़म के अन्धेरों में,
फिर भी हम उनके ही साथ क्यों है।
डूबा हुआ हूँ मैं यादों के समन्दर में,
लब सूखे हुए है खाली गिलास क्यों है।
सर को छुपाने को नए ठिकाने मिलें – New Hindi Gazal 2023
सर को छुपाने को नए ठिकाने मिलें
आँखें खुले तो खुशी के ज़माने मिले
महफिल जमा होती रहे मेरे दर पे बारहा
जब भी गले मिलें तो मेरे यार पुराने मिलें
लिखता हूँ तेरा नाम मैं अब भी दीवारों पर
खोलूँ जो मैं संदूक खतों के खजाने मिलें
तेरी गली से नाता ना टूटे कभी मेरा
नज़रें मिलाने के हमें ताज़ा बहाने मिलें
जब शहर की गलियाँ भी मेरा साथ नहीं दें
उस पल मेरी किस्मत में नए आशियाने मिलें
मेरी मंजिल का रस्ता – दर्द भरी हिंदी ग़ज़ल
मेरी मंजिल का रस्ता धुंधला है
गली में खाक उड़ा के क्या होगा
मेरी सूरत से अब नफरत है उसे
शाम को बाल बना के क्या होगा
ना जाने कब दगा दे जाए किस्मत
दरगाह में सर झुका के क्या होगा
उसे भाती ना थी रंजिश की बातें
रात भर अश्क बहा के क्या होगा
जिंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने – मोहब्बत गजल हिंदी
जिंदा रहने की ये तरकीब निकाली मैंने
अपने होने की ख़बर सब से छुपा ली मैंने।
जब ज़मीं रेत की मानिंद सरकती पाई
आसमाँ थाम लिया जान बचा ली मैंने।
अपने सूरज की तमाज़त का भरम रखने को
नर्म छाँव में कड़ी धूप मिला ली मैंने।
एक लम्हे को तेरी सम्त से उठा बादल
और बारिश की सी उम्मीद लगा ली मैंने।
बाद मुद्दत मुझे नींद आई बड़े चैन की नींद
ख़ाक जब ओढ ली जब ख़ाक बिछा ली मैंने।
जो ‘अलीना’ ने सर-ए-अर्श दुआ भेजी थी
उसकी तासीर यहीं फर्श पे पा ली मैंने।
दोनों जहाँन – रोमांटिक गजल हिंदी में लिखी हुई
दोनों जहाँन तेरी मुहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-गम गुजार के।
वीरा है मयकदा खुम-ओ-सागर उदास है
तुम क्या गए कि रूठ गए दिन बहार के।
इक फुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन
देखें हैं हमने हौसले परवरदिगार के।
दुनियाँ ने तेरी याद से बेगाना कर दिया।
तुम से भी दिल फरेब हैं गम रोजगार के
भूले से मुस्कुरा तो दिए थे वो आज फैज़
मत पूँछ वलवले दिल-ए-न कर्दा कार के।
- Top 100 One-Liner Status in Hindi
- Gundagardi Shayari status images in Hindi 2022
- दुश्मनी स्टेटस 2022 | Dushmani attitude Shayari in Hindi 2022
- 100+ Damdar Attitude Status Shayari Quotes in Hindi 2022
- Kattar Hindu Status in Hindi | कट्टर हिन्दू भगवा स्टेटस हिंदी में 2023
Final Words on Hindi Gazal
तो दोस्तों आपको यह प्यार भरी गजल, सुपरहिट गजल हिंदी, सुपरहिट गजलें दर्द भरी, Hindi gazal 2023 कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये ताकि हम आपके लिए एसे और अछे गजलें ला सके
We hope that you liked this “ hindi Gazal | Best hindi-gazal ” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and also share it on social media like Facebook, WhatsApp, Quora, and more social handles.