CG e District Portal – आय जाति निवास ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें । ऑनलाइन चेक, आवेदन की स्थिति

4/5 - (128 votes)

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल | CG E District Portal Registration  | छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लॉग इन | Chhattisgarh E District Registration | E District Registration Online | E District CG Login | edistrict.cgstate.gov.in caste certificate | जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक | आवेदन की स्थिति | cg e-district portal login | CG e District पोर्टल | e district cg Login

CG e District Portal : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के आम नागरिको के सुविधा के लिए नागरिकों को प्रमाणपत्र और सरकारी दस्तावेजों को बनवाने, उसमें सुधार करने आदि से जुड़े कार्यों हेतु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (CG e District Portal) edistrict.cgstate.gov.in नमक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।

आप इस पोर्टल के जरिये अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, CSC Login सेवा, जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र,राजस्व सेवाएं,पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ, मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण पत्रों और सरकारी दस्तावेजों के लिए छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (CG e District Portal) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनायें? 

CG e District Portal (e district cg) के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य का कोई भी आम नागरिक या / व्यक्ति किसी भी प्रकार का सरकारी दस्तावेज बनवा या सुधरवा सकते है। CG E District Portal के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेज बनवाने के लिए नागरिकों को छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है।

यहाँ हम आपको बताएंगे कि CG E District web Portal क्या है, छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें,और छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन की आवेदन की स्थिति कैसे देखें, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक, आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ आराम से घर बैठे उठा सकते है। 

Table of Contents

CG E District Portal– संक्षिप्त विवरण 2023

पोर्टल का नामe-district cg (छत्तीसगढ़ e-district पोर्टल)
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएंप्रमाण पत्र सेवाएं, सरकारी दस्तावेजों को बनवाने, उसमें सुधार सेवा अवलोकन आदि।
प्रारंभ की गईछत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
लेख का नामe-district पोर्टल से जुड़ी जनकारी
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के आम नागरिक / जनता
वेब पोर्टल छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन (Online)
छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उद्देश्यराज्य के आम नागरिकों को बेहतर आसान / सुविधाएं प्रदान करना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.cgstate.gov.in/

CG E District (e district cg) – छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल क्या है ?

CG E District online portal छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपलब्ध किए गए सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन पोर्टल है। पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं की सूची में जमीन की रिकॉर्ड, राजस्व दस्तावेज, जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र,राजस्व सेवाएं,पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ, मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, मूल निवासी प्रमाण पत्र शामिल हैं।

ई-जिला सीजी पोर्टल e district cg के माध्यम से, नागरिक जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र और निवासी प्रमाण-पत्र जैसे विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वे पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। e district cg पोर्टल विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रमाण-पत्र पहलों के बारे में जानकारी भी प्रदान करता है, साथ ही इन सेवाओं का लाभ कैसे उठाया जा सकता है उसकी भी जानकारी देता है।

प्रमाणपत्र को ऑनलाइन प्राप्त करने का सुविधा प्रदान करता है। ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को नागरिकों को प्रदान करने की सुविधा को बेहतर बनाना, भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यों में संग्रह को कम करना और सरकारी कार्यों में सार्वजनिकता और दायरा बढ़ाना है।

CG E District Portal का उद्देश्य क्या है ?

CG E District Portal के प्रमुख उदेश्यों की बात की जाए तो आम नागरिको घर बैठे सुविधा प्रदान करना है। जिसे किसी भी व्यक्ति को सरकारी दस्तावेजों के लिए बार-बार सरकारी के दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़े पोर्टल की मदद से छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक घर बैठे ही किसी भी प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन करने के कुछ ही दिनों के भीतर में लाभार्थी अपने जरूरत की लगभग सभी सरकारी दस्तावेजों को प्राप्त कर सकते हैं। EDistrict CG पोर्टल की मदद से अन्य सुविधाएं जैसे लाइसेंस और परमिट संबंधित, समाज कल्याण और आय , जाति , निवासी , जन्म , मृत्यु  विवाह आदि प्रमाण पत्र के लिए Online आवेदन कर सकते है और संबंधित सुविधाएं और जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

CG E District- छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन सेवाएं शुरू नहीं होने से पहले राज्य के आम नागरिकों को अपने आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र जैसे सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए जिला तहसील / सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे और लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था,

जिसमें घंटो बीत जाते थे और इन सरकारी काम-काज में काफी समय लगता था। और इन प्रक्रियाओं में लगभग दस्तावेजों, प्रमाण पत्र को बनाने में 3-4 महीने लग जाते थे जिसमें किसी भी मजदुर वर्ग के लोगो को अपना काम , धंधा मजदूरी छोड़ कर दस्तावेजों के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाना संभव नहीं हो पता था

लेकिन अब छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन सेवा शुरू हो जाने से राज्य के नागरिकों को काफी रहत मिला है। जिससे किसी भी e-district csc लोक सेवा केंद्र में जाकर व्यक्ति स्वयं अपने आप इन दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, तथा अपने आवेदन के स्थिति की जाँच भी घर बैठे ऑनलाइन जान सकते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल द्वार सेवाएं मुहैया करवाना है।

CG E District Portal पर उपलब्ध सेवाएं

CG E District Portal के माध्यम से सरकारी विभाग द्वारा प्रदान किये गए सभी प्रमाणपत्रों लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता यहां पर हम आपको  छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर कौन-कौन सी सेवाएं है उपलब्ध है। इन सब से आपको अवगत करवाने वाले है जो निम्नलिखित है-

edistrict.cgstate.gov.in – प्रमाण पत्र सेवायें (Certificate Services)

CG E District पोर्टल के सहायता से सरकारी विभाग द्वारा जारी किए गए सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन और प्रमाण पत्रों का सुधार , लाइसेंस संबंधित सुविधाएं प्रदान करना हैं जो निम्नलिखित है।

सेवाओं की सूची

  1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति प्रमाण पत्र – SC/ST Certificate
  2. जाति प्रमाण पत्र  edistrict.cgstate.gov.in caste certificate
  3. जन्म पंजीकरण – edistrict.cgstate.gov.in Birth registration
  4. जन्म प्रमाण पत्र – edistrict.cgstate.gov.in Birth certificate
  5. विवाह पंजीकरण – edistrict.cgstate.gov.in Marriage registration
  6. विवाह प्रमाण पत्र – edistrict.cgstate.gov.in Marriage certificate
  7. मूल निवासी प्रमाण पत्र – edistrict.cgstate.gov.in Domicile certificate
  8. आय प्रमाण पत्र – edistrict.cgstate.gov.in Income certificate

ऊपर दिए इन सभी प्रमाणपत्रों के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीबन 20 से 30 दिन का समय लगता है।

edistrict.cgstate.gov.in – लाइसेंस सेवायें (Licensing Services)

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की सहायता से आप अपने व्यवसाय / व्यापार के मुताबिक सभी तरह के लाइसेंस बनवाने के लिए Online आवेदन कर सकते है। इस तरह के सभी लाइसेंस आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करके बनवा सकते हैं। इस ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में लगभग 1 महीने से 2 महिना तक का समय लग सकता है।

सेवाओं की सूची

  1. कृषि-उर्वरक लाइसेंस – Agro-fertilizer License,
  2. कीटनाशक लाइसेंस – Pesticide License
  3. बागवानी – नया बीज लाइसेंस – Seeding license
  4. बाट और माप- निर्माता नया लाइसेंस – Weights & Measures Manufacturers New License
  5. दुकान और स्थापना पंजीकरण लाइसेंस – Shop and Establishment Registration License
  6. ड्राइविंग लाइसेंस – Driving License

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करके ऐसे सभी लाइसेंस बनवा सकते हैं। इस ऑनलाइन लाइसेंस को बनाने की प्रक्रिया में 1 महीने से लेकर डेढ़ महीने तक का समय लग सकता है।

edistrict.cgstate.gov.in – राजस्व सेवाए (Revenue Services)

Chhattisgarh E-District पोर्टल के माध्यम से आप राजस्व सेवाओं से जुड़े लाइसेंस भी ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इस तरह के सभी लाइसेंसों और सर्टिफिकेट आप इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन बनवा सकते हैं

इसकी प्रक्रिया में कम से कम 3 से 4 महीने तक का समय लग सकते हैं। इसके आलावा आप अपने जमीन से जुड़े जानकारियां जैसे : भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ ) , आदि प्राप्त कर सकते है

  1. छत्तीसगढ़ केरोसिन मर्चेंट लाइसेंस – Chhattisgarh Kerosene Merchant License
  2. कृषि भूमि / परिवर्तित आरबीसी 6 – Agricultural Land / Converted RBC 6
  3. राहत सहायता प्राकृतिक आपदाएँ – Relief Aid Natural Disasters
  4. कोर्ट ऑर्डर सर्टिफिकेट रेवेन्यू कोर्ट – Court Order Certificate Revenue Court

आप इस CG e District Portal edistrict.cgstate.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऐसे सभी लाइसेंस और प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं, इसकी प्रक्रिया में कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है।

CG e District Online Registration – आवेदन प्रक्रिया

CG e District Portal के माध्यम से स्वयं से आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

  1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट (e district cg)  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें – official website 
  2. आधिकारिक वेबसाइट (e district cg) के होम पेज पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प दिखाई देंगे।
CG E District
CG E District
  1. CG e District आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको “नागरिक” विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  2. अगर आप लोक सेवा केंद्र या शासकीय E District CG Registration Online करना चाहते हैं तो भी आप बाजू में दिए गए विकल्पों की मदद से कर सकते हैं।
E District CG Registration Online
E District CG Registration Online

  1. पेज खुलेगा जहाँ आपसे लॉगिन करने को कहा जाएगा, लेकिन आप नए हैं तो आप “Click Here for New Registration” पर क्लिक करें।
 CG E District Portal Registration
CG E District Portal Registration
  1. इसके बाद, सिस्टम एप्लिकेशन फॉर्म के साथ एक नया पेज दिखाएगा।
CG e District Online Registration
CG e District Online Registration

  1. जिसमें मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सही से दर्ज करें देंवे
  1. फॉर्म को सही से भरकर और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। जिससे आपका रजिस्ट्रेशन पुरा हो जाएगा।

CG eDistrict Track Application । आवेदन की स्थिति

निचे दिए गए स्टेप से हम जान पाएंगे की आप कैसे अपनी ऑनलाइन आवेदन की स्थिति/ Check Online Application Status at CG eDistrict Portal पर जांच कर सकते हैं।

  1. आवेदन की स्थिति जांच करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  1. इसके बाद, आपको “आवेदन की स्थिति जांच” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  1. क्लिक करने के बाद, आपको अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए अपना आवेदन नंबर दर्ज करना होगा।
आवेदन की स्थिति  Track Application
आवेदन की स्थिति / Track Application
  1. इसके बाद आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

E-District CG Login प्रकिया क्या है?

छत्तीसगढ़ सीजी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आईडी लॉगिन कैसे करें

  1. सीजी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आईडी लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  1. आपके होम पेज पर ”नागरिक” का ऑप्शन आयेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
E-District CG Login
  1. अब आपका लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा।
E-District CG Login online
  1. अब आप यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करके आप लॉगिन कर सकते है।
  1. इस प्रकार आप CG e district login कर सकते हैं।

E-District CG सहयता केंद्र । Help Center

किसी भी अन्य प्रकार की सहयता के लिए, कृपया नीचे दिए गए नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क करें।

Phone number: 0771-2533350

Email id: [email protected]

Love Story In Hindi । Real Life दिल को छूने वाली प्रेम कहानी हिंदी में 2023

निष्कर्ष । Conclusion

आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (e district cg) क्या है और cg e-district portal login करना और CG e District Online Registration के साथ-साथ सीजी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करना आ गया होगा।

आपको हमारे द्वारा दी हुई यहाँ जानकारी जरूर पसंद आई होगी। आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी कैसी लगी ये हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारी इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और यदि हमरे पोस्ट से सम्बंधित कोई पूछताछ या गलती हो तो भी कमेंट करना बिल्कुल भी न भूलें।

सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट से जुड़े पूछे जाने वाले अन्य सवाल

Q 1. सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल क्या है ?

सीजी पोर्टल छतीसगढ़ की एक ऑनलाइन पोर्टल है जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है।।

Q 2. सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?

सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन आसानीपूर्वक सेवाएं मुहैया करवाना है।

Q 3. ई-डिस्ट्रिक्ट सीजी पोर्टल को किसने लांच किया ?

ई-डिस्ट्रिक्ट सीजी पोर्टल छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा आम नागरिकों के काम को आसान बनाने पोर्टल लांच किया गया है।

Q 4. छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

Chhattisgarh E District पर Chhattisgarh E District पर प्रमाणपत्र, राजस्व, अनुज्ञप्ति, लाइसेंस इत्यादि सेवाएं उपलब्ध हैं बेहतर जानकारी के लिए सूची जानने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Q 5. CG EDistrict पर अपने आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

CG E-District Portal पर आवेदन की स्थिति का पता करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्प आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा।

Q 6. सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in है।

Q 7. सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट का उपयोग कैसे करें?

आप सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उपयोग करने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और अपने आवेदन के लिए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी और आवश्यक दस्तावेजों को जमा कर सकते हैं।

Q 8. सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट के फायदे क्या हैं?

सीजी ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से, लोग सरकारी सेवाओं का उपयोग घर बैठे कर सकते हैं जैसे कि आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि जो उन्हें बार बार सरकारी दफ्तरों में जाकर जमा करने की जरूरत नहीं होती।

Leave a Comment